Rafale Fighter Jets Land in India: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- सेना के इतिहास में एक नए युग की शुरुआत, देखें वीडियो

राफेल आखिरकार भारत पहुंच ही गया है. इस लड़ाकू विमान का लंबे समय से भारतीय वायुसेना को इंतजार था. वायुसेना के बेड़े में राफेल लड़ाकू विमान के शामिल होने से भारत की ताकत दोगुनी बढ़ गई है. आज दोपहर अंबाला एयरबेस पर पांच राफेल लड़ाकू विमान ने लैंडिंग की है. राफेल का स्वागत वाटर सैल्यूट के साथ किया गया है. राफेल के स्वागत के लिए वायुसेना चीफ आरकेएस भदौरिया भी मौजूद रहे. भारत-फ्रांस के बीच हुई डील के बाद राफेल विमानों की ये पहले खेप है.

राफेल और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Photo Credits-Twitter/PTI)

नई दिल्ली. राफेल आखिरकार भारत पहुंच ही गया है. इस लड़ाकू विमान का लंबे समय से भारतीय वायुसेना को इंतजार था. वायुसेना के बेड़े में राफेल लड़ाकू विमान के शामिल होने से भारत की ताकत दोगुनी बढ़ गई है. आज दोपहर अंबाला एयरबेस पर पांच राफेल लड़ाकू विमान ने लैंडिंग की है. राफेल का स्वागत वाटर सैल्यूट के साथ किया गया है. राफेल के स्वागत के लिए वायुसेना चीफ आरकेएस भदौरिया भी मौजूद रहे. भारत-फ्रांस के बीच हुई डील के बाद राफेल विमानों की ये पहले खेप है.

राफेल के भारत में लैंड करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर वायुसेना को बधाई दी. साथ ही कहा कि भारत में राफेल लड़ाकू विमानों का पहुंचना हमारे सैन्य इतिहास में एक नए युग की शुरुआत है। यह मल्टीरोल एयरक्राफ्ट निश्चित ही हमारी वायुसेना की ताकत को बढ़ाएगा. इसके साथ ही राजनाथ सिंह ने एक वीडियो भी शेयर किया हुआ है. यह भी पढ़े-Rafale Fighter Jets Land in India: खत्म हुआ इंतजार, अंबाला एयरबेस पर सुरक्षित लैंड हुए पांचों राफेल विमान

राजनाथ सिंह का ट्वीट-

रक्षा मंत्री ने राफेल के अंबाला में लैंडिंग का वीडियो भी किया शेयर-

वहीं राफेल को लेकर देश की राजनीति भी गरमा गई है. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए राफेल की कीमत पूछी है. इससे पहले लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान भी राफेल डील का मसला लगातार सुर्खियों में रहा था. हालांकि चुनाव में कांग्रेस को इसका कोई फायदा नहीं मिला.

Share Now

संबंधित खबरें

\