बिहार विधानसभा चुनाव: लंदन की पुष्पम प्रिया चौधरी ने बढ़ाई नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की टेंशन, खुद को बताया CM कैंडिडेट
पुष्पम प्रिया चौधरी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर बिहार के अखबारों में विज्ञापन देते हुए न सिर्फ चुनावी जंग में उतरने का ऐलान किया बल्कि मुख्यमंत्री पद की दावेदारी भी पेश की. उन्होंने अपनी पार्टी का नाम प्लूरल्स दिया है.
बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Eelection) के लिए बीजेपी, जेडीयू, कांग्रेस, आरजेडी सहित कई पार्टियां मैदान में हैं. इस बीच बिहार की चुनावी जंग में सीएम नीतीश कुमार को टक्कर देने के लिए एक महिला चुनावी मैदान में उतरी हैं. NDA की तरफ से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) एक बार फिर चुनाव का नेतृत्व कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) महागठबंधन की तरफ से मुख्यमंत्री पद की रेस में हैं. सीएम कैंडिडेट की लिस्ट में अब तीसरा नाम पुष्पम प्रिया चौधरी (Pushpam Priya Choudhary) का जुड़ गया है. पुष्पम प्रिया ने रविवार को बिहार के कई अखबारों में विज्ञापन देकर सभी को चौंका दिया है. विज्ञापन में पुष्पम प्रिया चौधरी नाम की महिला ने खुद को बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में मुख्यमंत्री का उम्मीदवार बताया है. विज्ञापन के जरिए बताया गया है कि पुष्पम प्रिया ने 'प्लूरल्स' (Plurals) नाम का एक राजनीतिक पार्टी बनाई है और वह उसकी अध्यक्ष हैं.
पुष्पम प्रिया चौधरी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर बिहार के अखबारों में विज्ञापन देते हुए न सिर्फ चुनावी जंग में उतरने का ऐलान किया बल्कि मुख्यमंत्री पद की दावेदारी भी पेश की. उन्होंने अपनी पार्टी का नाम प्लूरल्स दिया है जबकि 'जन गण सबका शासन' पंच लाइन दी है. उन्होंने कहा, 'बिहार में अब सबका शासन होगा. वह किस सीट से चुनाव लड़ेंगी और उनके साथ कौन-कौन से नेता शामिल है इसकी कोई जानकारी उनकी तरफ से नहीं दी गई है. यह भी पढ़ें- नीतीश कुमार के वो 3 फैसले जो उन्हें बनाते हैं बिहार का असली बॉस, चुनावों में साबित हो सकते है मास्टरस्ट्रोक.
पुष्पम प्रिया चौधरी का ट्वीट-
बिहार को बदलना चाहती हैं पुष्पम चौधरी
पुष्पम प्रिया ने विज्ञापन में बताया कि उन्होंने विदेश में पढ़ाई की है और अब बिहार वापस आकर प्रदेश को बदलना चाहती हैं. पुष्पम प्रिया ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पोलिटिकल साइंस से लोक प्रशासन में एमए किया है. इसके अलावा उन्होंने डेवेलेपमेंट स्टडी में भी एमए किया है. खुद को बिहार में मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर चुकी पुष्पम प्रिया जेडीयू के नेता विनोद चौधरी (Vinod Choudhary) की बेटी हैं. राजनीति में उतरने वाली पुष्पम प्रिया ने कहा कि उनकी पार्टी राज्य में सकारात्मक राजनीति करेगी. बिहार चुनाव में हमारा गौरव वापस लाने के लिए हमसे जुड़ें.
उन्होंने कहा, मैं बिहार के अक्षम नेताओं को चुनौती दे रही हूं. मैं यह जंग जीतूंगी लेकिन आप इसे ऐतिहासिक बना सकते हैं. अपनी नई राजनीतिक पार्टी प्लूरल्स के विज्ञापन में पुष्पम ने लिखा, जो बिहार से प्यार करते हैं और राजनीति से नफरत, उनके लिए यह प्लेटफॉर्म सही है. बिहार को बेहतर की जरूरत है और बेहतर संभव है. उन्होंने अपने फेसबुक और ट्विटर पर भी इसपर विज्ञापन को शेयर किया है. उन्होंने लिखा है कि हमारी पार्टी के पास 2025 और 2030 तक के लिए बिहार का रोडमैप और ब्लूप्रिंट तैयार है.
पिता विनोद चौधरी का समर्थन
पुष्पम प्रिया जेडीयू के पिता और जेडीयू नेता विनोद चौधरी ने एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा कि उनकी बेटी पढ़ी लिखी है और उन्होंने सोच समझकर फैसला किया है. एक पिता होने के नाते मेरा पूरा आशीर्वाद है. उन्होंने यह भी कहा, जो भी दिक्कत आएगी, हम उसका सामना करेंगे. मैं अभी जेडीयू में हूं और इसी पार्टी में रहूंगा. मैं अपनी बेटी को नैतिक समर्थन देता हूं. विनोद चौधरी ने बताया कि उनकी बेटी को पढ़ाई करने के बाद भी कई बड़ी-बड़ी कंपनियों से ऑफर मिला था. लेकिन उनकी बेटी ने काम करने की बजाय और कुछ बड़ा करने की सोची है. वह बिहार के लिए कुछ अच्छा करना चाहती है.