पूर्णिया लोकसभा सीट 2019 के चुनाव परिणाम: उदय सिंह पिछड़े, संतोष कुशवाहा निकले आगे

बिहार में दूसरे चरण यानी 18 अप्रैल को पूर्णिया के अलावा बांका, किशनगंज, कटिहार और भागलपुर सीट पर मतदान हुए थे.

संतोष कुशवाहा और उदय सिंह (Photo Credits: Facebook)

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) जो रविवार 19 मई को संपन्न हुए उनके शुरुआती रुझान आने शुरू हो गए हैं. इसी कड़ी में बिहार के पूर्णिया (Purnea) सीट के रुझान भी आ रहे हैं. इस सीट से जेडीयू के उम्मीदवार संतोष कुशवाहा (Santosh Kushwaha) और कांग्रेस के प्रत्याशी उदय सिंह (Uday Singh) मैदान में हैं. ताजा रुझानों के मुताबिक, संतोष कुशवाहा काफी आगे चल रहे हैं. बता दें कि लोकसभा चुनावों के लिहाज से बिहार (Bihar) एक अहम राज्य हैं जिसमें 40 लोकसभा सीट है. सूबे में 7 चरणों में लोकसभा चुनाव हुए थे. रविवार शाम को आए ज्यादातर एग्जिट पोल के नतीजों में एनडीए गठबंधन के महागठबंधन से आगे रहने का अनुमान लगाया गया है.

साल 2014 के लोकसभा चुनाव में पूर्णिया सीट पर जेडीयू के संतोष कुशवाहा ने जीत दर्ज की थी. संतोष कुशवाहा ने 2014 के चुनाव में बीजेपी के उदय सिंह को शिकस्त देकर इस सीट पर कब्जा जमाया था. हालांकि अब उदय सिंह ने बीजेपी छोड़ दी है और कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. कांग्रेस में शामिल हुए उदय सिंह अब पूर्णिया सीट पर जेडीयू के संतोष कुशवाहा को कड़ी चुनौती देंगे. यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: बिहार की गया सीट पर चलेगा जीतन राम मांझी का करिश्मा या फिर विजय मांझी मारेंगे बाजी?

पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र में 17 लाख से अधिक वोटर हैं. पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत छह विधानसभा क्षेत्र आते हैं जिनमें कसबा, पूर्णिया, रूपौली, धमदाहा, बनमनखी और कोढ़ा शामिल हैं. बता दें कि बिहार की कुल 40 सीटों पर सात चरणों में वोट डाले गए थे. 11 अप्रैल 2019 को पहले चरण के लिए वोट डाले गए तो वहीं 19 मई को आखिरी चरण का मतदान संपन्न हुआ. पहले चरण में कुल 91 सीटों के लिए वोट डाले गए. दूसरे चरण में 97, तीसरे चरण में 117, चौथे चरण में 71, पांचवे चरण में 51, छठे चरण में 59 और सातवें चरण में 59 लोकसभा सीटों के वोट डाले गए.

Share Now

\