CM अमरिंदर सिंह ने की घोषणा, गुरु नानक देव की 550वीं जयंती पर 11 पीठ स्थापित करेगी पंजाब

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने रविवार को घोषणा की कि उनकी सरकार गुरु नानक देव की 550वीं जयंती के उपलक्ष्य में 11 विश्वविद्यालयों प्रथम सिख गुरु के नाम पर एक-एक पीठ स्थापित करेगी. इसमें से एक पीठ ईरान में भी होगा. मुख्यमंत्री ने यह घोषणा पंजाब टेकि्न कल यूनिवर्सिटी में यहां आयोजित एक कार्यक्रम में की. इस कार्यक्रम में सभी 11 विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह (Photo Credit-PTI)

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) ने रविवार को घोषणा की कि उनकी सरकार गुरु नानक देव (Guru Nanak Dev) की 550वीं जयंती के उपलक्ष्य में 11 विश्वविद्यालयों प्रथम सिख गुरु के नाम पर एक-एक पीठ स्थापित करेगी. इसमें से एक पीठ ईरान में भी होगा. मुख्यमंत्री ने यह घोषणा पंजाब टेकि्न कल यूनिवर्सिटी में यहां आयोजित एक कार्यक्रम में की. इस कार्यक्रम में सभी 11 विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधि उपस्थित थे. इनमें से सात विश्वविद्यालय पंजाब में हैं.

राज्य सरकार द्वारा प्रस्तावित पीठ जिन विश्वविद्यालयों में स्थापित की जाएगी, उनमें पंजाब विश्विविद्यालय (पटियाला), आईके गुजराल पीटीयू (जालंधन-कपूरथला), महाराज रणजीत सिंह पंजाब टेकि्न कल यूनिवर्सिटी (बठिंडा), लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (फगवाड़ा), चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी (घरुआं), चितकारा यूनिवर्सिटी (राजपुरा), अकाल यूनिवर्सिटी (तलवंडी साबू), आईटीएम यूनिवर्सिटी (ग्वालियर), आरडीकेएफ यूनिवर्सिटी (भोपाल), जेआईएस यूनिवर्सिटी (पश्चिम बंगाल) और यूनिवर्सिटी ऑफ रिलिजन (ईरान) शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: अयोध्या मामला: पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह ने की फैसले से पहले शांति बनाए रखने की अपील

अमरिंदर ने कहा कि इन पीठों में गुरु नानक के जीवन और उनकी सीखों पर शोध किए जाएंगे. यह आयोजन दुनिया भर के '400 नानक नाम लेवा' उन प्रमुख पंजाबियों को सम्मानित करने के लिए आयोजित किया गया था, जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में अपने उल्लेखनीय योगदान दिए हैं.

Share Now

\