Punjab Politics: कैप्टन अमरिंदर सिंह बोले- जहां मेरा अपमान हुआ वहां नहीं रह सकता, लेकिन बीजेपी में जाने का नहीं कोई इरादा

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने गुरुवार को कहा कि वह कांग्रेस के साथ नहीं रहेंगे, लेकिन उन्होंने यह भी साफ किया है कि वो बीजेपी में शामिल नहीं हो रहे हैं. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि वो ऐसी पार्टी में नहीं रह सकते, जहां उनका अपमान किया गया और उन पर भरोसा नहीं किया गया.

पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह (Photo Credits: ANI)

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री (Former Punjab Chief Minister) कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) ने गुरुवार को कहा कि वह कांग्रेस (Congress) के साथ नहीं रहेंगे, लेकिन उन्होंने यह भी साफ किया है कि वो बीजेपी (BJP) में शामिल नहीं हो रहे हैं. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि वो ऐसी पार्टी में नहीं रह सकते, जहां उनका अपमान किया गया और उन पर भरोसा नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि मेरे सिद्धांत और विश्वास मुझे कांग्रेस में रहने की इजाजत नहीं देते हैं. इसके साथ ही उन्होंने अपने ट्विटर बायो से कांग्रेस पार्टी का नाम भी हटा दिया है. उन्होंने अपने ट्विटर बायो में लिखा है- सेना के दिग्गज. पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री. राज्य की सेवा करना जारी रखें.

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस पर उन्हें अपमानित करने का आरोप लगाने के बाद 18 सितंबर को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. सिद्धू पर निशाना साधते हुए अमरिंदर ने कहा- वह केवल भीड़ खींचने वाले थे और यह नहीं जानते थे कि टीम को कैसे साथ लेकर चलना है. इस बीच बुधवार शाम केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ अमरिंदर सिंह की बैठक के बाद उनके बीजेपी में शामिल होने की अटकलें लगाई जाने लगी, लेकिन उन्होंने साफ कर दिया है कि वो बीजेपी में नहीं जा रहे हैं. यह भी पढ़ें: Punjab: कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा- जल्द छोडूंगा कांग्रेस, ऐसा बर्ताव बर्दाश्त नहीं

देखें ट्वीट-

गौरतलब है कि दिल्ली के तीन दिवसीय दौरे के बाद अमरिंदर सिंह चंडीगढ़ के लिए रवाना हुए. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेतृत्व पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी पतन की ओर जा रही है. अमरिंदर सिंह ने कहा कि वरिष्ठ नेताओं को पार्टी में पूरी तरह से नजरअंदाज किया जाता है, उनकी बात नहीं सुनी जाती है.

Share Now

\