पंजाब: आतंकियों के नापाक मंसूबों का भंडाफोड़, ड्रोन से पाकिस्तान भेजता था हथियार-AK47 बरामद

आतंकियों पर एक और बड़ा शिकंजा कसते हुए पंजाब पुलिस ने दोबारा सक्रिय होने खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के मॉड्यूल का खुलासा किया है. जर्मनी से आतंकी गतिविधि चला रहे इस आतंकी गुट को पाकिस्तान से समर्थन मिल रहा है. यह गुट पंजाब और इसके पड़ोसी राज्यों में सिलसिलेवार आतंकी हमले को अंजाम देने की साजिश रच रहा था.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

चंडीगढ़ : आतंकियों पर एक और बड़ा शिकंजा कसते हुए पंजाब पुलिस ने दोबारा सक्रिय होने खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (Khalistan Zindabad Force) के मॉड्यूल का खुलासा किया है. जर्मनी से आतंकी गतिविधि चला रहे इस आतंकी गुट को पाकिस्तान से समर्थन मिल रहा है.

यह गुट पंजाब और इसके पड़ोसी राज्यों में सिलसिलेवार आतंकी हमले को अंजाम देने की साजिश रच रहा था. पुलिस ने रविवार को बताया कि छापेमारी में उसे पांच एके-47 राइफल, पिस्तौल, सैटेलाइट फोन और हथगोले समेत भारी परिमाण में हथियार बरामद हुआ है.

यह भी पढ़ें : पटना में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- देखते हैं पाकिस्तान कितने आतंकवादी भेज सकता है, कोई लौट कर नहीं जा सकेगा

पुलिस ने इस मामले में चार लोगों गिरफ्तार किया है. इनके अंतर्राष्ट्रीय संबंध और साजिश रचने वाली शाखांए होने के कारण मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने मामले में आगे की जांच नेशनल इनवेस्टिंग एजेंसी (National Investment Agency) को सौंपने का फैसला लिया है, ताकि पूरी साजिश को जल्द फर्दाफाश किया जा सके.

शुरुआती जांच में सीमापार से हथियारों और कम्यूनिकेशन हार्डवेयर की डिलीवरी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किए जाने का खुलासा हुआ है. मुख्यमंत्री ने पंजाब की सीमा पर दुश्मन के ड्रोन की गतिविधि पर रोक लगाने के लिए केंद्र सरकार से भारतीय वायुसेना और सीमा सुरक्षा बल को रोकथाम के जरूरी उपाय करने का निर्देश देने का आग्रह किया है.

पुलिस महानिदेशक दिनकर गुप्ता ने संवाददाताओं को यहां बताया कि इस बात की आशंका है कि हथियार पाकिस्तानी एस्टैबलिस्मेंट, पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई और पाकिस्तान समर्थित जिहादी व खालिस्तान समर्थित आतंकी गुटों द्वारा लांच किए गए ड्रोन का इस्तेमाल करके भारत-पाक सीमा से हाल ही में भेजा गया है.

गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान बलवंत सिंह, अकाशदीप सिंह, हरभजन सिंह और बलबीर सिंह के रूप में की गई है. आकाश दीप और बाबला बलवंत सिंह का पुराना आपराधिक इतिहास है और उनके खिलाफ कई आपराधिक मामले हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

Pakistan vs West Indies, 1st Test Match Pitch Report And Weather Update: मुल्तान में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज मचाएंगे कोहराम या पाकिस्तान के गेंदबाज दिखाएंगे अपना जलवा, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

Pakistan vs West Indies, 1st Test Match Key Players To Watch Out: पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज को हराकर सीरीज में बढ़त बनाने उतरेगी पाकिस्तान, इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

PAK vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले शान मसूद का बयान, बोले- हम डब्ल्यूटीसी चक्र को जीत के साथ समाप्त करना चाहेंगे

PAK vs WI 1st Test, Multan Pitch Report And Stats: पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट, यहां जानें मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम के आंकड़े; पिच रिपोर्ट, सबसे ज्यादा रन और विकेट लेने वाले खिलाड़ी

\