नवजोत सिंह सिद्धू ने राहुल गांधी के बाद सीएम अमरिंदर सिंह को भेजा अपना इस्तीफा

पंजाब कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने अटकलों पर विराम लगाते हुए सोमवार को कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह को अपना इस्तीफा भेज दिया है

नवजोत सिंह सिद्धू (Photo Credit-ANI)

चंडीगढ़: पंजाब कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot singh Sidhu) ने अटकलों पर विराम लगाते हुए सोमवार को कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) को अपना इस्तीफा भेज दिया है. उन्होंने ट्वीट किया, "मैंने आज अपना इस्तीफा पंजाब के मुख्यमंत्री को भेज दिया है जो उनके आधिकारिक आवास पर पहुंच गया है." मुख्यमंत्री हालांकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने के लिए दिल्ली गए हुए हैं. मुख्यमंत्री कार्यालय ने इस मुद्दे पर कोई बयान नहीं दिया है.

नवजोत सिंह सिद्धू ने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के आवास पर भेज दिया है. उन्होंने इस बात को अपने अधिकारिक ट्वीटर पर  भी ट्वीट करके लोगों को जानकारी दी है. यह भी पढ़े: पंजाब: नवजोत सिंह सिद्धू का मंत्री पद से इस्तीफा, एक महीने पहले ही राहुल गांधी को लिखी थी चिट्ठी

बता दें कि नवजोत सिद्धू ने रविवार को एक ट्वीट करके अपना इस्तीफा सार्वजनिक किया, जो उन्होंने 10 जून को ही दे दिया था.

Share Now

\