पंजाब में जहरीली शराब पीने से 40 लोगों की मौत, अमरिंदर सरकार ने किया 1 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान: कांग्रेस सांसद जसबीर सिंह डिंपा

देश में एक तरफ कोरोना महामारी ने कोहराम मचाया हुआ है तो दूसरी तरफ पंजाब में नशे की समस्या से निजात नहीं मिल रही है. बताना चाहते हैं कि सूबे में जहरीली शराब पीने से 40 लोगों की मौत हुई है.

कांग्रेस सांसद जसबीर सिंह डिंपा और कैप्टन अमरिंदर सिंह (Photo Credits: Twitter)

चंडीगढ़. देश में एक तरफ कोरोना महामारी ने कोहराम मचाया हुआ है तो दूसरी तरफ पंजाब में नशे की समस्या से निजात नहीं मिल रही है. बताना चाहते हैं कि सूबे में जहरीली शराब पीने से 40 लोगों की मौत हुई है. जहरीली शराब पीने से ये मौतें मुच्छल, बटाला और तरन तारन और अमृतसर में हुई हैं. इस मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ा एक्शन लेने के लिए सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पहले ही कहा है.

इसी बीच पुरे मामले पर कांग्रेस सांसद जसबीर सिंह डिंपा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने कड़ी कार्रवाई का आदेश दिया हुआ है. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार जसबीर सिंह डिंपा ने कहा कि अवैध शराब के कारण मुच्छल, बटाला और तरन तारन में लगभग 40 मौतें हुई हैं. मुख्यमंत्री ने मामले पर सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ें:  पंजाब में जहरीली शराब पीने से 21 लोगों की मौत, मुख्यमंत्री ने दिए मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश

मृतकों के परिजनों को 1 लाख रु. की सहायता राशि और जो अस्पताल में हैं उनका सारा इलाज मुफ्त करवाया जाएगा. वहीं इस मामले में पुलिस ने तीन जिलों में 40 जगहों पर छापेमारी है. साथ ही शराब की तस्करी करने वाले 8 लोगों को धरदबोचा है. राज्य के डीजीपी दिनकर गुप्ता के अनुसार अमृतसर के तारसिक्का के मुछाल और तांगरा गांवों में बुधवार की रात को पांच लोगों की मौत हुई.

Share Now

\