Punjab Elections 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए शिरोमणि अकाली दल ने जारी की अपने 64 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, यहां देखें पूरी सूची

Punjab Elections 2022: साल 2022 में विधानसभा चुनाव (Punjab Vidhansabha election) शिरोमणि अकाली दल (Shiromani akali dal in Punjab) ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट (candidate list) जारी कर दी है. पहली लिस्ट में शिरोमणी अकाली दल ने अपने 64 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. अध्यक्ष हरमीत सिंह कालका ने लिस्ट जारी करते हुए इन उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगाई है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

Punjab Elections 2022: साल 2022 में विधानसभा चुनाव  (Punjab Vidhansabha election)  शिरोमणि अकाली दल (Shiromani akali dal in Punjab) ने अपने उम्मीदवारों की  पहली लिस्ट (candidate list) जारी कर दी है. पहली लिस्ट में शिरोमणी अकाली दल ने अपने 64 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. अध्यक्ष हरमीत सिंह कालका ने लिस्ट जारी करते हुए इन उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगाई है.

इस लिस्ट में फतेहहनगर से अमरजीत सिंह पप्पू, ख्याल से राजेंद्र सिंह, तिलक नगर से दलजीत सिंह सरना, विकासपुरी से इंद्रजीत सिंह मोंटी, उत्तम नगर से रमनजोत सिंह मीता, शिवनगर से रमनदीप सिंह थापर, सरिता विहार से गुरप्रीत सिंह जस्सा,  जैसे उम्मीदवारों को टिकट  दिया है.

किस किस का नाम लिस्ट में शामिल

फतेहहनगर से अमरजीत सिंह पप्पू, ख्याल से राजेंद्र सिंह, तिलक नगर से दलजीत सिंह सरना, विकासपुरी से इंद्रजीत सिंह मोंटी, उत्तम नगर से रमनजोत सिंह मीता, शिवनगर से रमनदीप सिंह थापर, सरिता विहार से गुरप्रीत सिंह जस्सा, सफदरजंग एन्क्लेव से कुलदीप सिंह, मालवीय नगर से ओंकार सिंह राजा, जंगपुरा से जसमीर सिंह, दिलशाद गार्डन से बलबीर सिंह, विवेक विहार से जैस्मिन सिंह नोनी, खुरेजी खास से जतिंदर पाल सिंह गोल्डी और प्रीत विहार से भूपेंद्र सिंह भुल्लर को शिरोमणि अकाली दल ने अपना उम्मीद्वार बनाया है.

मोदी सरकार की जांच एजेंसी ने आम आदमी पार्टी को भेजा ये 'लव लेटर', दिल्ली की राजनीति गरमाई, जानिए क्या है पूरा मामला

अध्यक्ष हरमीत सिंह कालका ने इन सभी की उम्मीदवारी पर मुहर लगा दी है. पीतमपुरा से शिरोमणि अकाली दल ने मोहिंदर पाल सिंह चड्ढा, त्रिनगर से जसप्रीत सिंह करमासर, शकूरबस्ती से रमित सिंह चड्ढा, देव नगर से जुझार सिंह, राजेंद्र नगर से परमजीत सिंह चंढोक, कनॉट प्लेस से अमरमजीत सिंह पिंकी, रमेश नगर से गुरुदेव सिंह, टैगोर गार्डन से भूपेंद्र सिंह गिन्नी और हरी नगर से जसप्रीत सिंह मान को उम्मीदवार बनाया है.

क्षेत्रों के हिसाब से जारी लिस्ट का विवरण

गुरदासपुर सीट से गुरबचन सिंह बाबेहाली को उम्मीदवार बनाया है. उनके अलावा अमृतसर नॉर्थ से अनिल जोशी, अमृतसर वेस्ट से डॉक्टर दलबीर सिंह वर्का और अमृतसर साउथ से तलबीर सिंह गिल को चुनावी मैदान में उतारने का एलान किया है. वहीं लुधियाना सेंट्रल सीट पर प्रीतपाल सिंह पाली को अपना उम्मीदवार बनाया है, जबकि लुधियाना वेस्ट से महेशिंदर सिंह ग्रेवाल और लुधियाना ईस्ट ने रंजीत सिंह गिल को टिकट दिया है. इसके अलावा मोगा सीट से मखन बरजिंदर सिंह और फिरोज़पुर ग्रामिण से जोगिंदर सिंह जिंदू को मैदान में उतारा है.

चारो ओर अपनी पकड़ बनाते हुए अकाली दल के फाजिलका हंसराज जोसान, फरीदकोट से परमबंस सिंह बंटी रोमाना, बरनाला सीट से कुलवतं सिंह कांटा, पटियाला की नाभा सीट से कबीर दास और पटियाला की ही सनौर सीट से हरिंदर सिंह चंदुमाजरा को चुनावी मैदान में उतारने का एलान किया है

 

Share Now

\