Punjab Election: राहुल और चन्नी के सामने ही मंच पर से सिद्धू ने कर दिया यह बड़ा ऐलान, कहा- अगर मैं पीसीसी अध्यक्ष बना रहूंगा तो..

कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा “मैं वादा करता हूं कि अगर मैं पीसीसी अध्यक्ष बना रहूंगा, तो किसी विधायक के बेटे को अध्यक्षता नहीं मिलेगी, कार्यकर्ता मिलेंगे... किसी को विशेषाधिकार मिले तो इस्तीफा देंगे.” रविवार को हुए इस वर्चुअल कार्यक्रम को कांग्रेस ने 117 विधानसभा सीटों पर प्रसारित किया. राज्य में 20 फरवरी को विधानसभा चुनाव है.

राहुल गांधी ने CM चन्नी को कांग्रेस का मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित किया (Photo Credits: Twitter)

चंडीगढ़: कांग्रेस शासित पंजाब में विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Elections 2022) से ठीक दो हफ्ते पहले, पार्टी नेता राहुल गांधी ने रविवार को चुनाव के लिए मौजूदा मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) को पार्टी का अगला सीएम चेहरा घोषित किया. राहुल गांधी ने अपने भाषण के 45 मिनट से अधिक समय के बाद जब चन्नी के नाम की घोषणा की, राज्य के पार्टी प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu), जो इस दौड़ में शामिल थे, उन्होंने मंच पर बैठे चन्नी को गले लगाया. इस दौरान मंच से संबोधित करते हुए कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने एक बड़ी बात कह दी. पंजाब में मुख्यमंत्री चेहरा घोषित करने से कांग्रेस की स्थिति पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा: BJP

कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा “मैं वादा करता हूं कि अगर मैं पीसीसी अध्यक्ष बना रहूंगा, तो किसी विधायक के बेटे को अध्यक्षता नहीं मिलेगी, कार्यकर्ता मिलेंगे... किसी को विशेषाधिकार मिले तो इस्तीफा देंगे.” रविवार को हुए इस वर्चुअल कार्यक्रम को कांग्रेस ने 117 विधानसभा सीटों पर प्रसारित किया. राज्य में 20 फरवरी को विधानसभा चुनाव है.

सिद्धू ने लुधियाना में डिजिटल तरीके से हुई रैली को संबोधित करते हुए कहा कि वह कभी किसी पद के लिए लालायित नहीं रहे और उन्होंने चरणजीत सिंह चन्नी को राज्य का मुख्यमंत्री बनाने के फैसले की प्रशंसा की.

सिद्धू ने कहा, ‘‘ 17 साल के राजनीतिक करियर में सिद्धू कभी किसी पद के लिए लालायित नहीं रहा, लेकिन हमेशा पंजाब की बेहतरी और उसके लोगों की जिंदगी में सुधार चाहा.’’ राहुल गांधी के नेतृत्व की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि यह वही हैं, जिन्होंने पिछले साल एक दलित को राज्य का मुख्यमंत्री बनाया.

उन्होंने कहा, ‘‘ यह बदलाव का पल है, जो लोगों के जीवन को बेहतर कर सके. हमें किसी चीज की जरूरत नहीं है. हमारी जरूरत बस पंजाब का कल्याण है। पंजाब के प्रति मेरे प्यार ने हमेशा उसकी बेहतरी चाही है.’’

पहले सिद्धू ने ट्वीट किया था कि वह मुख्यमंत्री के चेहरे पर पार्टी के फैसले को मानेंगे. दरअसल पिछले कई सप्ताह से चन्नी और सिद्धू मुख्यमंत्री पद के लिए पार्टी का उम्मीदवार घोषित किये जाने के लिए जोर लगा रहे थे.

Share Now

\