Punjab Election 2022 Date: पंजाब में आगे बढ़ सकती है मतदान की तारीख, राजनीतिक दलों ने की थी मांग
पंजाब में विधानसभा चुनाव की तारीख आगे बढ़ाने की मांग को लेकर चुनाव आयोग की बैठक खत्म हो गई है. रिपोर्ट्स के अनुसार, पंजाब में विधानसभा चुनाव की तारीख को 6 से 8 दिन आगे बढ़ाई जा सकती है. चुनाव आयोग ने राजनीतिक पार्टियों की मांग पर सहमति जताई है.
पंजाब में विधानसभा चुनाव की तारीख आगे बढ़ाने की मांग को लेकर चुनाव आयोग की बैठक खत्म हो गई है. रिपोर्ट्स के अनुसार, पंजाब में विधानसभा चुनाव की तारीख को 6 से 8 दिन आगे बढ़ाई जा सकती है. चुनाव आयोग ने राजनीतिक पार्टियों की मांग पर सहमति जताई है. बता दें कि पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने चुनाव आयोग को खत लिखकर चुनाव की तारीख आगे बढ़ाने की मांग की थी. उन्होंने आयोग को चिट्ठी लिखकर लिखा है कि चुनाव की तिथियों को 6 दिन के लिए आगे बढ़ा दिया जाए. Punjab Assembly Elections 2022: नवजोत सिंह सिद्धू ने रचा कैप्टन अमरिंदर सिंह के लिए चक्रव्यूह, विष्णु शर्मा को उतार सकते हैं मैदान में.
इसके बाद रविवार को बीजेपी ने भी मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा को खत लिखकर चुनाव टालने की मांग की. बीजेपी ने भी रविदास जयंती का ही हवाला देते हुए कहा कि पंजाब में चुनाव की तारीख को आगे बढ़ा दिया जाए.
आगे बढ़ सकती है पंजाब चुनाव की तारीख
राजनितिक पार्टियों का कहना है कि पंजाब में लगभग 32 फीसदी अनुसूचित जाति के लोग रहते हैं. ये लोग 10 से 16 फरवरी के बीच यूपी जाएंगे. इस कारण वे मतदान नहीं कर पाएंगे. इसे देखते हुए वोटिंग के दिन को आगे बढ़ा दिया जाए.'
गौरतलब है कि पंजाब की सभी 117 सीटों पर 14 फरवरी को चुनाव तय हैं. अब देखना यह होगा कि चुनाव आयोग पंजाब चुनाव को लेकर क्या फैसला लेता है.