पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने पद से इस्तीफा, सनी देओल ने चुनाव में हराया था
सुनील जाखड और सनी देओल ( फोटो क्रेडिट - ANI )

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद पंजाब (Punjab) कांग्रेस (Congress) के अध्यक्ष सुनील जाखड़ (Sunil Jakhar)  ने अपने पद से इस्तीफा देने की पेशकश की. सुनील जाखड़ अपना इस्तीफा पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी को भेजा है. अभिनेता से नेता बने सनी देओल ने गुरदासपुर सीट से मौजूदा कांग्रेस के सुनील जाखड़ को 82,459 मतों से शिकस्त दी. सनी को 5 लाख 51 हजार 177 वोट मिले. सुनील जाखड़ ने राहुल गांधी को ईमेल के जरिए अपना त्यागपत्र भेज दिया था. फिलहाल अभी तक लेकिन राहुल गांधी ने इस्तीफे को मंजूर नहीं किया है और नहीं कोई उनकी तरफ से जानकारी सामने आई है.

बता दें कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी और सहयोगियों (NDA) के हाथों मिली जबरदस्त हार के बाद कांग्रेस में इस्तीफों का दौर जारी है. इससे पहले उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रमुख राज बब्बर ने लोकसभा चुनाव में पार्टी के निराशाजनक प्रदर्शन को देखते हुए पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी को अपना इस्तीफा भेज दिया था. राज बब्बर ने लोकसभा चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दिया है. महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष अशोक चव्हाण भी अपना इस्तीफा राहुल गांधी को भेज चुके हैं.

यह भी पढ़ें:- Modi Cabinet 2019: इन युवा सांसदों को मोदी के मंत्रिमंडल में मिल सकती है जगह

गौरतलब हो कि लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे कांग्रेस के लिए बेहद निराशाजनक साबित हुए हैं. 'मोदी सुनामी' ने कांग्रेस को उखाड़ फेंका और बीजेपी नीत एनडीए ने बंपर जीत हासिल की है. मोदी लहर का आलम ऐसा था कि कांग्रेस इस बार महज 52 सीटों पर ही सिमट गई है. इस बार के चुनाव में कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं को करारी हार का मुंह देखना पड़ा.