चंडीगढ़ : पंजाब (Punjab) और हरियाणा (Haryana) के मुख्यमंत्रियों ने बुधवार को उधम सिंह (Udham Singh) को उनके शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि दी, जिन्होंने जलियांवाला बाग हत्याकांड का बदला लेने के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया. स्वतंत्रता सेनानी को याद करते किया.
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) ने ट्वीट किया, "सरदार उधम सिंहजी को भावभीनी श्रद्धांजलि, जिन्होंने जलियांवाला बाग हत्याकांड का बदला लेने के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया. उनके साहस और वीरता की गाथा हमेशा दिलों में बनी रहेगी."
Humble tributes to Sardar Udham Singh ji who sacrificed his life to avenge the Jallianwala Bagh massacre. The saga of his courage & valour will remain forever etched in our hearts. I join a grateful nation in remembering the supreme sacrifice of #ShaheedUdhamSingh. pic.twitter.com/pAPDzWLBaJ
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) July 31, 2019
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने कहा, "भारत के वीर सपूत शहीद सरदार उधमसिंहजी को उनके 'बालिदान दिवस' पर भावभीनी श्रद्धांजलि. राष्ट्र आपकी प्रतिबद्धता और सर्वोच्च बलिदान के लिए सदैव आभारी रहेगा."
Heartiest tributes to the brave son of Mother India Shaheed Sardar #UdhamSingh ji on his Balidan Diwas. The nation will always be grateful for your commitment & supreme sacrifice. pic.twitter.com/LsBYWBB396
— Manohar Lal (@mlkhattar) July 31, 2019
अभिनेता-राजनेता सनी देओल ने भी स्वतंत्रता सेनानी को याद किया. गुरदासपुर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद सनी देओल ने उधम सिंह की एक तस्वीर ट्वीट की और लिखा, "शहीद उधम सिंह के साहस, वीरता और बलिदान को सलाम."
गदर पार्टी से संबंधित, उधम सिंह को पंजाब के पूर्व लेफ्टिनेंट गवर्नर माइकल ओ डायर की हत्या करने के लिए 31 जुलाई 1940 को फांसी दी गई थी. 1919 में अमृतसर में जलियांवाला बाग हत्याकांड का बदला लेने के लिए उधम सिंह ने डायर की हत्या की थी.