Punjab Election: सीएम चेहरे के ऐलान से पहले सिद्धू आर-पार के मूड में, कांग्रेस आलाकमान पर बोला हमला, कहा- उन्हें इशारे पर नाचने वाला मुख्यमंत्री चाहिए
कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्दू (Photo Credits: ANI)

चंडीगढ़: पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Election 2022) से पहले कांग्रेस की अंतर्कलह एक बार हावी होती दिख रही है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने कांग्रेस आलाकमान पर निशाना साधा है. सिद्धू ने अपने समर्थकों के बीच कहा कि, "सीएम के हाथ में होता है राज्य को नया बनाना. पंजाब को अगर नया बनाना है तो ये सीएम के हाथ में है. उपर बैठे लोग एक कमजोर सीएम चाहते हैं जो जो उनके इशारे पर नाचे." उन्होंने समर्थकों से सवाल करते हुए पूछा, "क्या आप ऐसा सीएम चाहते हैं?"

बता दें की कांग्रेस पंजाब के मुख्यमंत्री उम्मीदवार की घोषणा 6 फरवरी को करने वाली है. खबर है कि कांग्रेस के एक सर्वे में पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी लोगों की पहली पसंद बनकर उभरे है, जबकि सिद्धू सीएम की रेस में उनसे पीछे है. अमृतसर पूर्व सीट से सिद्धू की होगी हार: अमरिंदर सिंह

एक दिन पहले ही नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी ने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा और उनके पति हमेशा की तरह एक हीरो बने रहेंगे. नवजोत कौर सिद्धू ने अमृतसर में संवाददाताओं से कहा, “इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा, नवजोत सिंह सिद्धू एक हीरो हैं और वह हमेशा यही रहेंगे.” उन्होंने कहा, “जो भी मुख्यमंत्री होता है, उसे अपने मंत्रियों की बात सुननी चाहिए, मंत्रियों की फाइल पर हस्ताक्षर करने चाहिए और मंत्रियों को अपना काम करने देना चाहिए. अगर अमरिंदर सिंह ने ऐसा किया होता तो किसी को भी किसी मुख्यमंत्री से कोई दिक्कत नहीं होती.” सिद्धू की पत्नी की यह टिप्पणी कांग्रेस नेता राहुल गांधी के छह फरवरी के लुधियाना दौरे से पहले आई है, जहां वह पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी के मुख्यमंत्री पद के चेहरे की घोषणा करेंगे.

गौरतलब है कि 27 जनवरी को जालंधर में राहुल ने घोषणा की थी कि कांग्रेस पंजाब विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री पद के चेहरा के साथ उतरेगी और इस पर निर्णय पार्टी कार्यकर्ताओं से परामर्श करने के बाद ही लिया जाएगा.

पिछले कई हफ्तों के दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और राज्य कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से खुद को पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में पेश करने की कोशिश की है. कुछ दिन पहले नवजोत सिंह सिद्धू ने बयान दिया था कि कांग्रेस को सिर्फ कांग्रेस ही हराती है.