गुजरात (Gujarat) के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता शंकर सिंह वाघेला (Shankar Singh Vaghela) ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर संगीन आरोप लगाया है. शंकर सिंह वाघेला ने कहा कि पुलवामा आतंकी हमला (Pulawama Terror Attack) गोधरा (Godhra) की तरह बीजेपी की साजिश थी. उन्होंने कहा कि पुलवामा हमले में इस्तेमाल किए गए आरडीएक्स (RDX) से भरे गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर गुजरात का था. मीडियाकर्मियों से बात करते हुए शंकर सिंह वाघेला ने कहा कि चुनाव जीतने के लिए बीजेपी सरकार आतंकवाद (Terrorism) का इस्तेमाल करती है. उन्होंने कहा कि पिछले पांच सालों में कई सारे आतंकी हमले हुए हैं.
शंकर सिंह वाघेला ने कहा कि बालाकोट एयर स्ट्राइक में कोई नहीं मारा गया. यहां तक कि कोई इंटरनेशनल एजेंसी भी साबित नहीं कर पाई कि वहां 200 आतंकी मारे गए. उन्होंने कहा कि बालाकोट एयर स्ट्राइक भी एक सुनियोजित साजिश थी. वाघेला ने कहा कि पुलवामा हमले को लेकर इंटेलिजेंस सोर्सेज से जानकारी मिलने के बाद भी कोई एहतियाती कदम नहीं उठाए गए. उन्होंने कहा कि अगर आपके पास बालाकोट की जानकारी थी तो इन कैंपों के खिलाफ एक्शन क्यों नहीं लिया? आप क्यों पुलवामा के होने का इंतजार कर रहे थे. यह भी पढ़ें- गुजरात: पूर्व सीएम शंकर सिंह वाघेला के घर पर हुई 5 लाख की चोरी, चौकीदार पर शक
Pulwama attack was BJP's conspiracy just like Godhra, says Shankersinh Vaghela
Read @ANI story | https://t.co/xwlW2BChdh pic.twitter.com/82wwiMoZue
— ANI Digital (@ani_digital) May 2, 2019
शंकर सिंह वाघेला ने आरोप लगाया कि बीजेपी इन सभी चीजों में शामिल थी. चुनाव जीतने के लिए वह सांप्रदायिक संघर्ष कराने जा रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी का गुजरात मॉडल नकली है. बीजेपी नेता अपनी पार्टी से खुश नहीं हैं. उन्हें लग रहा है कि वे बंधुआ मजदूर हैं.
एएनआई इनपुट