PUBG Ban in India: भारत सरकार के पबजी बैन का मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने किया स्वागत, कहा-बच्चों के मानसिक स्वास्थ पर पड़ रहा था बुरा प्रभाव

भारत-चीन के बीच बॉर्डर पर तनाव अब तक कम नहीं हुआ है. लद्दाख के गलवान घाटी में चीनी सैनिकों की द्वारा की गई नापाक हरकत के बाद से पुरे देश में विरोध की आवाज उठी थी. इसके बाद भारत सरकार ने चीन पर एक्शन शुरू किया हुआ है. इसी कड़ी में एक बार फिर भारत सरकार ने गेमिंग ऐप पबजी सहित 118 चीनी ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया है. पबजी ऐप पर बैन को लेकर देश के हर कोने से प्रतिक्रिया सामने आ रही है.

PUBG Ban in India: भारत सरकार के पबजी बैन का मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने किया स्वागत, कहा-बच्चों के मानसिक स्वास्थ पर पड़ रहा था बुरा प्रभाव
नरोत्तम मिश्रा (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली, 3 सितंबर. भारत-चीन के बीच बॉर्डर (India-China Border Tension) पर तनाव अब तक कम नहीं हुआ है. लद्दाख के गलवान घाटी में चीनी सैनिकों की द्वारा की गई नापाक हरकत के बाद से पुरे देश में विरोध की आवाज उठी थी. इसके बाद भारत सरकार ने चीन पर एक्शन शुरू किया हुआ है. इसी कड़ी में एक बार फिर भारत सरकार ने गेमिंग ऐप पबजी (PUBG Ban in India) सहित 118 चीनी ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया है. पबजी ऐप पर बैन को लेकर देश के हर कोने से प्रतिक्रिया सामने आ रही है. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) ने केंद्र के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि इससे बच्चों के मानसिक स्वास्थ पर बुरा प्रभाव पड़ रहा था.

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि केंद्र ‌सरकार‌ ने चाइनीज ऐप पबजी पर बैन लगा दिया है इसका सभी जगह स्वागत हो रहा है. पबजी का बच्चों के‌ मानसिक‌ ‌स्वास्थ्य‌ पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ रहा था और लंबे समय‌‌ से देश में इस‌ पर बैन‌ लगाने के‌ लिए‌ आवाज उठ रही थी. यह भी पढ़ें-PUBG Banned in India: भारत सरकार के फैसले के बाद पबजी प्लेयर्स की ट्विटर पर जमकर उड़ रही खिल्ली, देखें ये वायरल Funny Memes

ANI का ट्वीट-

उल्लेखनीय है कि भारत सरकार ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए इन चीनी ऐप को बैन किया है. चीन के बैन किये गए ऐप की संख्या 224 पहुंच गई है. इससे पहले मोदी सरकार ने 29 जून को चीन के 59 ऐप पर बैन लगाया था. उन ऐप में टिकटॉक और यूसी ब्राउजर, वीचैट और बिगो लाइव जैसे ऐप का समावेश था.

Share Now

संबंधित खबरें

OpenAI Web Browser: गूगल Chrome को टक्कर देने आ रहा है ChatGPT का अपना वेब ब्राउज़र

India Bans Chinese Apps: मोदी सरकार की डिजिटल स्ट्राइक! भारत में 119 चीनी ऐप्स पर बैन, राष्ट्रीय सुरक्षा को था खतरा

UP NEWS: अमेरिकी महिला को PUBG खेलते-खेलते हुई यूपी के लड़के से दोस्‍ती, भारत आने पर पुलिस ने पकड़ा, जानें पूरी कहानी

Death on Birthday in Nagpur: जन्मदिन का जश्न बना काल! PUBG खेलते-खेलते 15 फीट गहरे गड्ढे में गिरकर युवक की मौत

\