भोपाल, 25 सितंबर: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने पं दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की येाजनाओं में पं उपाध्याय का एकात्म मानव दर्शन है. पं उपाध्याय की जयंती के मौके पर शुक्रवार को बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर केंद्रित प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि एकात्म मानवदर्शन के प्रणेता पंडित दीनदयाल एक कुशल संगठक, राष्ट्रवादी विचारक, भारत माता के सच्चे पुजारी और भारतीय संस्कृति के उपासक थे.
उनके लिए सारा देश उनका परिवार था. उनका कोई व्यक्तिगत परिवार नहीं था. वह बचपन से ही भारत माता की तपस्या और साधना में लग गए थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो योजनाएं बना रहे हैं और चला रहे हैं, उसके पीछे पंडित दीनदयाल का एकात्म मानव दर्शन ही है. मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि पं. उपाध्याय ने जनसंघ और भारतीय जनता पार्टी को आधारभूत दर्शन, एकात्म मानव दर्शन प्रदान किया. पूरा जीवन भारत माता के चरणों में और जनता की सेवा में समर्पित किया.
Madhya Pradesh: Chief Minister Shivraj Singh Chauhan pays tribute to Jana Sangh leader Pt. Deen Dayal Upadhyaya on his birth anniversary today, in Bhopal. pic.twitter.com/9ytxyxE5sA
— ANI (@ANI) September 25, 2020
यह भी पढ़ें: पंडित दीनदयाल के आशीर्वाद से आज 130 करोड़ भारतीयों का जीवन बेहतर हो रहा: PM नरेंद्र मोदी
आज बीजेपी जो कुछ भी है उसके पीछे अगर सबसे बड़ा योगदान किसी का है तो वो वह पं दीनदयाल है. चौहान ने आगे कहा कि दीनदयाल रामायण की चौपाई 'परहित सरिस धर्म नहीं भाई' को मंत्र मानकर काम करते थे. उनके इसी मंत्र को साकार करते हुए बीजेपी कार्यकर्ता जनता के कल्याण के लिए लगातार काम कर रहें हैं. वहीं पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लालघाटी स्थित दीनदयाल की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए उनका स्मरण किया.