कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Photo Credit- IANS)
नई दिल्ली : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) सरकार पर भ्रष्टाचार को लेकर हमला किया और बिजली विभाग के एक जूनियर इंजीनियर द्वारा कथित तौर पर प्रताड़ित किए जाने के बाद एक व्यक्ति द्वारा आत्महत्या किए जाने पर दुख जताया. नीरज कुमार ने 9 जुलाई को बिजनौर में कलेक्ट्रेट कैंप कार्यालय में अपनी जान दे दी.
प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, "उत्तर प्रदेश में नीरज जैसे बहुत से नागरिक परेशान हैं. उनसे धन ऐंठा जा रहा है और उनकी सुनने वाला कोई नहीं है."
उन्होंने आरोप लगाया कि इंजीनियर लगातार उनसे (नीरज) पैसे की मांग कर रहा था, नीरज ने हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर राष्ट्रपति से इच्छामृत्यु की मांग की थी.













QuickLY