नागरिकता संशोधन कानून: प्रियंका गांधी वाड्रा कर सकती हैं शांतिपूर्वक विरोध करने वालों की हौसला-अफजाई
प्रियंका गांधी (Photo Credits-ANI twitter)

कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) 28 दिसंबर को कांग्रेस के स्थापना दिवस पर लखनऊ आ सकती हैं और नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NCR) पर शांतिपूर्वक आंदोलन करने वालों की हौसला-अफजाई कर सकती हैं. हालांकि पदाधिकारी खुलकर जानकारी देने से मना कर रहे हैं. सूत्रों की मानें तो प्रियंका गांधी 28 दिसम्बर को लखनऊ आकर सीएए और एनआरसी के खिलाफ हुए आंदोलन में शामिल होने वालों का हौसला-अफजाई करेंगी.

कांग्रेस की ओर से अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन कार्यक्रम को लेकर तैयारियां युद्घ स्तर पर हो रही हैं. सूत्रों के मुताबिक, पार्टी ने इस दिन शांति मार्च का आयोजन करने की योजना बनाई है, जिसमें प्रियंका गांधी के शामिल होने की उम्मीद है. इसका एक कारण यह भी बताया जा रहा है कि लखनऊ में एनआरसी और सीएए को लेकर पिछले दिनों हुई घटनाएं भी हैं. शांति मार्च का आयोजन सेवादल की ओर से किया जा रहा है और इस दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी विचार गोष्ठी भी आयोजित कर रही है.

यह भी पढ़ें: दक्षिण कोरिया के दौरे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी, पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने संभाला मोर्चा

सूत्रों ने बताया कि पार्टी के स्थापना दिवस में दिल्ली में पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी दिल्ली के कार्यक्रम में शामिल होंगे जबकि प्रियंका गांधी लखनऊ के कार्यक्रम में शामिल होंगी. उधर कांग्रेस के निष्कासित नेता भी स्थापना दिवस जोर शोर से मनाने की तैयारी कर रहे हैं इसलिए पार्टी की ओर से इस पर भी नजर रखने का इशारा किया गया है.