प्रियंका गांधी ने कहा- उन्नाव में पिछले 11 महीनों में हुए 90 बलात्कार, सरकार तय करे कि वो महिलाओं के पक्ष में है या अपराधियों के पक्ष में

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शुक्रवार को कहा कि सरकार का कर्तव्य होता है कि कानून व्यवस्था को कायम रखे. उन्नाव में पिछले 11 महीनों में 90 बलात्कार हुए हैं. सरकार को निर्णय लेना पड़ेगा कि वो महिलाओं के पक्ष में है या अपराधियों के पक्ष में. उन्होंने कहा कि समाज में महिलाओं को सत्ता मिलनी चाहिए. अपनी बहनों से कहती हूं कि सत्ता छीनिए पुरुषों से.

प्रियंका गांधी (Photo Credits: ANI)

कांग्रेस (Congress) महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने शुक्रवार को कहा कि सरकार का कर्तव्य होता है कि कानून और व्यवस्था (Law and Order) को कायम रखे. उन्नाव (Unnao) में पिछले 11 महीनों में 90 बलात्कार (Rape) हुए हैं. सरकार को निर्णय लेना पड़ेगा कि वो महिलाओं के पक्ष में है या अपराधियों के पक्ष में. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पूरी तरह महिलाओं के लिए लड़ेगी. मैं तो कहती हूं कि समाज में महिलाओं को सत्ता मिलनी चाहिए. अपनी बहनों से कहती हूं कि सत्ता छीनिए पुरुषों से. पंचायत (Panchayat) के चुनाव लड़िए, विधानसभा के चुनाव लड़िए, आगे बढ़िए और राजनीति (Politics) में आइए, ताकि जब इस तरह के हादसे हों तो आप अपने आप को बचा सकें.

प्रियंका गांधी ने शुक्रवार को कांग्रेस की विभिन्न समितियों और संगठनों के साथ बैठक कर एक सकारात्मक विपक्ष के रूप में विभिन्न जनमुद्दों पर सरकार को जगाने की रणनीति पर चर्चा की. प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश के अपने दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को लखनऊ पहुंचीं और पार्टी की विभिन्न समितियों, प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. यह भी पढ़ें- उन्नाव में बलात्कार के बाद जिंदा जलाई गई पीड़िता की हालत गंभीर, वेंटिलेटर पर रखा गया.

देखें वीडियो-

कांग्रेस प्रवक्ता राजीव त्यागी ने बताया कि प्रियंका गांधी ने सबसे पहले रणनीति और योजना समिति के साथ बैठक की. इसमें महिलाओं के प्रति अपराध, किसानों की समस्याएं, बेरोजगारी और कानून व्यवस्था के खिलाफ आंदोलन की रणनीति बनाई गई.

राजीव त्यागी ने बताया कि इन बैठकों में आगामी 14 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाली 'भारत बचाओ महारैली' को सफल बनाने की रणनीति पर भी चर्चा की गई. उन्होंने बताया कि इसके अलावा प्रियंका गांधी ने यूथ कांग्रेस, एनएसयूआई, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ समेत कांग्रेस के सभी आनुषांगिक संगठनों के पदाधिकारियों से भी मुलाकात की. साथ ही वह कुछ पूर्व सांसदों और विधायकों से भी मिलीं. इन बैठकों में तय किया गया कि किस तरह से कांग्रेस एक सकारात्मक विपक्ष की भूमिका में रहते हुए सरकार को जगाने का काम करेगी.

भाषा इनपुट

Share Now

\