नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बिजली की दर में बढ़ोतरी के प्रस्ताव को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने बुधवार को राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार पर सरकारी खजाना खाली करने के बाद अब जनता की जेब काटने का आरोप लगाया.
प्रियंका ने ट्वीट कर कहा, ''पहले महँगे पेट्रोल-डीजल का बोझ और अब महँगी बिजली की मार. उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार आम जनता की जेब काटने में लगी है. क्यों ? '' कांग्रेस महासचिव ने सवाल किया, "खजाने को खाली करके बीजेपी सरकार अब वसूली, जनता पर महँगाई का चाबुक चलाकर कर रही है. कैसी सरकार है ये?"
पहले महँगे पेट्रोल-डीजल का बोझ और अब महँगी बिजली की मार: उप्र की भाजपा सरकार आम जनता की जेब काटने में लगी है। क्यों?
खजाने को खाली करके भाजपा सरकार अब वसूली जनता पर महँगाई का चाबुक चला कर रही है। कैसी सरकार है ये?https://t.co/yUbKb2q1jL
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) September 4, 2019
बता दें कि प्रियंका गांधी हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव हो गयी है. वो लगातार ट्वीट कर मोदी सरकार पर निशाना साध रही हैं. हाल ही में अर्थव्यवस्था को लेकर भी उन्होंने मोदी सरकार पर तंज कसा था.