प्रियंका गांधी ने फिर साधा उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना, कहा- सूबे में अपराधियों की करतूत चरम पर
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में अपराधियों की करतूतें चरम पर हैं, और राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार इससे जुड़े सवालों पर झूठे जवाब दे रही है. कहा कि उत्तर प्रदेश में अपराधियों की करतूतें चरम पर हैं और जनता पूछ रही है कि ऐसा क्यों?
नई दिल्ली : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने बुधवार को आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में अपराधियों की करतूतें चरम पर हैं, और राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार इससे जुड़े सवालों पर झूठे जवाब दे रही है. प्रियंका गांधी ने मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) की एक घटना का हवाला देते हुए ट्वीट किया, ‘‘उप्र सरकार के नेता प्रदेश में लगातार बढ़ते अपराध पर मेरे ट्वीट का कुछ भी झूठ मूठ जवाब दे दें, मगर पुरानी कहावत है ‘हाथ कंगन को आरसी क्या, पढ़े लिखे को फ़ारसी क्या’. '' उन्होंने कहा, ''उत्तर प्रदेश में अपराधियों की करतूतें चरम पर हैं और जनता पूछ रही है कि ऐसा क्यों?''
बता दें कि प्रियंका इससे पहले भी सूबे की सरकार को आड़े-हाथ ले चुकी हैं. उन्होंने अनुदेशकों के मुद्दे को उठाया था. प्रियंका गांधी ने एक ट्वीट में कहा है, "उप्र भाजपा सरकार अनुदेशकों के ऊपर अत्याचार किए जा रही है. 17,000 रुपये प्रतिमाह वेतनमान का वादा पूरा करना तो दूर अब उनके 8,470 रुपये मानदेय में भी कटौती कर रही है. क्या उप्र सरकार के पास इस धोखेबाजी का कोई जवाब है?"