लोकसभा चुनाव 2019: प्रियंका गांधी ने स्मृति ईरानी पर साधा निशाना, जूते बांटकर राहुल का नहीं अमेठी की जनता का किया अपमान

प्रियंका गांधी ने आगे कहा कि अमेठी में बाहरी लोग आकर झूठ फैला रहे हैं और लंबी कहानियां बता रहे हैं, कह रहे हैं कि राहुल जी अमेठी में नहीं आते, प्रियंका गांधी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि आपको पता है कि राहुल जी आते हैं या नहीं.

प्रियंका गांधी (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) पर निशाना साधा है. प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने अमेठी में अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने अमेठी में जूते बांटकर अमेठी की जनता का अपमान किया है.  प्रियंका ने आगे कहा कि अमेठी (Amethi) की जनता ने कभी किसी से भीख नहीं मांगी, जो आया है उनके पास आदर के साथ आया है’’, प्रियंका ने कहा ‘इनको आप सिखाइए कि अमेठी और रायबरेली के लोग अपना सम्मान करते हैं, किसी के सामने भीख नहीं मांगेंगे, वोटों की भीख मांगने के लिए उनको (स्मृति ईरानी) आना पड़ेगा.‘’

बताना चाहते है कि प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने आगे कहा कि अमेठी में बाहरी लोग आकर झूठ फैला रहे हैं और लंबी कहानियां बता रहे हैं, कह रहे हैं कि राहुल जी (Rahul Gandhi) अमेठी में नहीं आते, प्रियंका गांधी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि आपको पता है कि राहुल जी आते हैं या नहीं. यह भी पढ़े-लोकसभा चुनाव 2019: उमा भारती का विवादित बयान, प्रियंका गांधी को बताया 'चोर की पत्नी'

प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) यही नहीं रूकी उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी जमकर निशाना साधा और कहा ‘’मैं वाराणसी में गई, एक गांव में नहीं गए हैं प्रधानमंत्री जी 5 साल में, एक गांव में हालचाल पूछने नहीं गए हैं, मुख्यमंत्री जी दलितों के गांव में जाने से पहले हाथमुंह धुलवाते हैं.

प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने आगे कहा कि, चुनाव में मैं यूपी घूम रही हूं. जहां जहां मैं जा रही हूं वहां दुख है। किसान आवारा पशुओं से परेशान है. वह रात रात खेत में बैठा रहता है. भदोही में बुनकरों का उद्योग बंद हो गया. जीएसटी (GST) के कारण. युवा रोजगार के लिए परेशान है. 50 लाख रोजगार घट गया है. यह रोजगार उन्हीं लोगों ने घटाए हैं, जिन्होंने कहा था कि दो करोड़ नौकरी दूंगा.

Share Now

\