गांधी परिवार की एसपीजी सुरक्षा हटाए जानें के बाद प्रियंका गांधी ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, कहा- यह राजनीति का हिस्सा
देश की सबसे पुरानी राजनितिक पार्टी कांग्रेस की बड़ी नेता और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने गांधी परिवार से एसपीजी सुरक्षा कवर के हटाए जानें के फैसले को राजनीति करार दिया है. प्रियंका गांधी ने कहा, 'यह फैसला राजनीति का हिस्सा है. यह होता रहता है.'
देश की सबसे पुरानी राजनितिक पार्टी कांग्रेस (Indian National Congress) की बड़ी नेता और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने गांधी परिवार से एसपीजी (SPG) सुरक्षा कवर के हटाए जानें के फैसले को राजनीति करार दिया है. प्रियंका गांधी ने कहा, 'यह फैसला राजनीति का हिस्सा है. यह होता रहता है.' हाल ही में गृह मंत्रालय ने सुरक्षा की समीक्षा करने के बाद कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi), पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) से एसपीजी सुरक्षा कवर वापस ले लिया था.
गृह मंत्रालय द्वारा एसपीजी (SPG) सुरक्षा कवर के वापस लेने के बाद अब इन नेताओं को 'जेड प्लस' श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई गई है. इसके तहत केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जिम्मे गांधी परिवार की सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है. सरकार द्वारा गांधी परिवार से एसपीजी सुरक्षा हटाए जानें के बाद पहले संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान कांग्रेस के नेताओं ने इस मसले को संसद में जोरदार तरीके से पेस किया था. यह भी पढ़ें- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने अमेठी के DM पर निशाना, वीडियो शेयर का कहा- शर्मनाक व्यवहार आए दिन होता है
कांग्रेस के नेताओं का आरोप है कि सरकार बदले की भावना से काम कर रही है. संसद सत्र के दूसरे दिन लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने गांधी परिवार से एसपीजी सुरक्षा हटाने के फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने सोनिया गांधी, राहुल गांधी की एसपीजी सुरक्षा क्यों वापस ली इस पर जवाब देना चाहिए. सोनिया गांधी और राहुल गांधी सामान्य लोग नहीं हैं, जिन्हें सुरक्षा मिली हुई थी. बता दें कि गांधी परिवार को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के हत्या के उपरांत एसपीजी सुरक्षा प्रदान की गई थी.