UP दौरे की शुरुआत से पहले प्रियंका गांधी ने जारी किया ऑडियो मैसेज, कहा- आपसे मिलने आ रही हूं लखनऊ, मिलकर करेंगे नई राजनीति का निर्माण
प्रियंका ने 30 सेकेंड का एक ऑडियो क्लिप जारी किया है जिसमें उन्होंने कहा है- नमस्कार मैं प्रियंका गांधी वाड्रा बोल रही हूं. कल मैं आप सभी से मिलने के लिए लखनऊ आ रही हूं और मेरे दिल में आसा है कि हम सब मिलकर एक नई राजनीति की शुरुआत करेंगे.
नई दिल्ली: राजनीति (Politics) में अपने सियासी पारी की औपचारिक शुरुआत करने वाली कांग्रेस की नवनियुक्त महासचिव और पूर्वी यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) सोमवार से उत्तर प्रदेश में 4 दिवसीय दौरे पर जा हैं. सोमवार को प्रियंका गांधी लखनऊ (Lucknow) में मेगा रोड शो (Mega Road Show) के साथ मिशन यूपी (Mission UP) का आगाज करेंगी. बता दें कि इस मौके पर प्रियंका के साथ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी और महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Sindhiya) भी मौजूद रहेंगे. हालांकि उनके स्वागत की तैयारियों जोरों पर है, लेकिन अपने इस दौरे से पहले प्रियंका ने पार्टी कार्यकर्ताओं के नाम एक ऑडियो संदेश जारी किया है.
प्रियंका ने 30 सेकेंड का एक ऑडियो क्लिप जारी किया है जिसमें उन्होंने कहा है- नमस्कार मैं प्रियंका गांधी वाड्रा बोल रही हूं. कल मैं आप सभी से मिलने के लिए लखनऊ आ रही हूं और मेरे दिल में आशा है कि हम सब मिलकर एक नई राजनीति की शुरुआत करेंगे. एक ऐसी राजनीति जिसमें आप सब भागीदार होंगे. मेरे युवा दोस्त, मेरी बहनें और सबसे कमजोर व्यक्ति, सबकी आवाज सुनाई देगी. आइए, मेरे साथ मिलकर इस नई राजनीति का निर्माण करें. यह भी पढ़ें: प्रियंका गांधी का लखनऊ दौरा सोमवार से, पार्टी के कार्यकर्ता भव्य तरीके से करेंगे
जानकारी के मुताबिक,प्रियंका 9 घंटे तक मेगा रोड शो करेंगी. अपने दौरे के इन 72 घंटों में प्रियंका 42 लोकसभा सीटों पर मंथन करेंगी और लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार करेंगी. बताया जा रहा है कि प्रियंका 12-13 फरवरी को हर लोकसभा सीट के लिए एक-एक घंटे का समय देंगी और इस दौरान स्थानीय नेता उनके मुलाकात करेंगे.
अपने दौरे के आखिरी दिन यानी 14 फरवरी को सुबह 10 बजे एक बैठक होगी. हालांकि माना तो यह जा रहा है कि उनका असली दौरा 18 फरवरी से शुरु होगा जब वो पूर्वी यूपी के मिशन पर निकलेंगी. उनका यह दौरा 30 दिनों का होगा, जिसपर हर किसी की निगाहें टिकी हैं. यह भी पढ़ें: जहरीली शराब को लेकर प्रियंका गांधी का सीएम योगी आदित्यनाथ पर हमला, प्रदेश सरकार पर लगाया ये बड़ा आरोप
गौरतलब है कि इस ऑडियो क्लिप को जारी करने से पहले ही उन्होंने यूपी-उत्तराखंड में जहरीली शराब पीने से हुए मौतों को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा. प्रियंका ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि है मैं यह जानकर बेहद स्तब्ध और दुखी हूं कि जहरीली शराब से उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, कुशीनगर के अलावा कई गांवों में अब तक 109 लोगों की मौत हो चुकी है.
उन्होंने कहा कि इस दिल दहला देने वाली घटना की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है. उन्होंने उत्तराखंड सरकार और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि उनकी सरपरस्ती में ही अवैध शराब का इतना बड़ा कारोबार चल रहा है.