प्रियंका गांधी वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने को तैयार, फैसला पार्टी पर: रॉबर्ट वाड्रा
वाड्रा ने आगे कहा कि प्रियंका गांधी वाराणसी से लड़ने को तैयार हैं. हालांकि, इस पर अंतिम फैसला पार्टी ही करेगी। हम पूरी मेहनत और लगन से काम करेंगे.
नई दिल्ली. कांग्रेस के महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के चुनाव लड़ने को लेकर उनके पति रॉबर्ट वाड्रा (Robert Vadra) ने एक बड़ा बयान दिया है. न्यूज चैनल आज तक की खबर के अनुसार रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के खिलाफ प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) मैदान में उतर सकती हैं. वाड्रा ने आगे कहा कि प्रियंका गांधी वाराणसी (Varanasi) से लड़ने को तैयार हैं. हालांकि, इस पर अंतिम फैसला पार्टी ही करेगी। हम पूरी मेहनत और लगन से काम करेंगे.
ज्ञात हो कि कुछ समय पहले ही पार्टी की महासचिव बनी प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi), पूर्वी उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की प्रभारी हैं. उनके वाराणसी से उतरने के सियासी मायने बेहद खास हैं. इस सीट से पीएम मोदी खड़े हैं. 2014 में मोदी पहली बार यहां से लड़े थे. इस बार कांग्रेस वाराणसी की लड़ाई को मोदी बनाम प्रियंका बनाने की कोशिश कर सकती है. यह भी पढ़े-प्रियंका गांधी बोली- कहीं से भी चुनाव लड़ने के लिए हूं तैयार, बीजेपी नेता का दावा जब्त हो जाएगी जमानत
वहीं दूसरी तरफ इस सीट से प्रियंका (Priyanka Gandhi) को लड़ाने के बारे में कहा जा रहा है कि प्रियंका गांधी को चुनाव मैदान में उतारने से पहले पार्टी सपा -बसपा (SP-BSP) से चर्चा करने वाली है. ताकि पीएम मोदी (PM Modi) को वाराणसी में कड़ी टक्कर देने के लिए एसपी- बीएसपी अपना उम्मीदवार ना उतारे ताकि पीएम मोदी (Narendra Modi) को चुनाव में हराया जा सके.
बता दें कि यूपी के वाराणसी (Varanasi) में अंतिम चरण में यानी 19 मई को मतदान होना है. माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 26 अप्रैल को यहां से नामांकन कर सकते हैं.