प्रियंका गांधी बोली- कहीं से भी चुनाव लड़ने के लिए हूं तैयार, बीजेपी नेता का दावा जब्त हो जाएगी जमानत
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Photo Credits: Twitter)

लखनऊ: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi) ने शुक्रवार को फिर कहा की अगर पार्टी कहेगी तो वो चुनाव लड़ने के लिए तैयार है. प्रियंका गांधी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की नीव उत्तर प्रदेश में दोबारा जमाने के लिए बुधवार से चुनावी दौरे पर हैं.

एक सवाल के जवाब में प्रियंका गांधी ने कहा कि पार्टी जहां से कहेगी, मैं वहां से ही लडूंगी. दरअसल उनसे पूछा गया था कि क्या वह पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से चुनाव लड़ेंगी? प्रियंका गांधी ने इससे पहले पूर्वी उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार के दौरान कहा था की उन्होंने अभी चुनाव लड़ने को लेकर कोई फैसला नहीं किया है. लेकिन अगर पार्टी कहेगी तो जरुर चुनाव लड़ूंगी. प्रियंका ने अमेठी में कांग्रेस के प्रचार अभियान के दौरान कहा की मेरी इच्छा पार्टी के लिए काम करने की है.

उधर, गौरीगंज में बीजेपी युवा मोर्चा द्वारा आयोजित युवा सम्मेलन में कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने प्रियंका गांधी के साथ ही पूरे गांधी परिवार पर हमला बोला. उन्होंने कहा की प्रियंका अगर चुनाव लड़ेगी तो जमानत तक जब्त हो जाएगी.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज अयोध्या दौरे पर है. इस दौरान वह हनुमानगढ़ी मंदिर में दर्शन की और एक रोड शो किया. प्रियंका का रोड शो शुरू होकर अयोध्या के हनुमागढ़ी में खत्म हुआ, प्रियंका गांधी करीब साढ़े पांच घंटे अयोध्या में रहने वाली है. हनुमानगढ़ी में प्रियंका पूजा अर्चना की.कार्यक्रम समन्वयक मोना मिश्र ने बताया कि कुमारगंज, हरदोईया, आदिलपुर, नउवाकुआं में नुक्कड़ सभा और चौपाल का कार्यक्रम आयोजित किया गया. उनके रोड शो को लेकर एसपीजी ने कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया.

प्रियंका ने अयोध्या के आदिलपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, "मोदी ने पांच सालों में सिर्फ झूठ बोला है. नौजवान बेरोजगार घूम रहा है. उन्हें नौजवानों की फिक्र नहीं है. प्रधानमंत्री के पास गरीबों के लिए समय नहीं है. बीजेपी सरकार, जनविरोधी व किसान विरोधी है. इस सरकार में जनता की सुनवाई नहीं हो रही है."

उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री देश-विदेश तो खूब घूमे हैं, लेकिन आज तक वह अपने संसदीय क्षेत्र के एक भी गांव में नहीं गए. उन्होंने कभी किसी गरीब को गले नहीं लगाया है."