उत्तर प्रदेश: पूर्व IPS अधिकारी एसआर दारापुरी के घर स्कूटी से पहुंची प्रियंका गांधी, पुलिस पर लगाया गला दबाने का आरोप
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हो रहा है. इस बीच प्रियंका गांधी को लखनऊ हिंसा के आरोप में गिरफ्तार पूर्व आईपीएस एसआर दारापुरी के घर जाने पर रोके जाने पर वह एक स्कूटी पर बैठकर परिवार वालों से मिलने पहुंची.
लखनऊ: नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हो रहा है. इस बीच प्रियंका गांधी शनिवार को लखनऊ हिंसा के आरोप में गिरफ्तार पूर्व आईपीएस एसआर दारापुरी और एक्टिविस्ट सदफ जफर के परिवार वालों से मिलने के लिए उनके घर जा रही थी. लेकिन उनके काफिले को बीच में ही रोक दिया गया. जिसके बाद वे कांग्रेस के एक कार्यकर्ता के स्कूटी पर बैठकर एसआर दारापुरी के घर पहुंची और परिवार वालों से मुलाकात की. इस दौरान प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि पुलिस ने उनके साथ दुर्व्यवहार करते हुए उनका गला दबाया.
प्रियंका गांधी की माने तो वह अपनी कार से गिरफ्तार पूर्व आईपीएस एसआर दारापुरी परिवार वालों से मिलने जा रही थी. बीच में पुलिस की गाड़ी आकर उनको रोका. जिसके बाद वह पैदल चलने लगी. इस बीच महिला पुलिस उन्हें रोकने को लेकर उनके साथ दुर्व्यहार करते हुए उनका गला दबाया और वह नीचे गिर गई. वहां पर मौजूद लोगों ने उन्हें जमीन से उठाया. जिसके बाद वह अपने एक कार्यकर्ता की स्कूटी पर बैठकर दारापुरी के घर पहुंची. इस घटना के बाद कांग्रेस के नेताओं ने कड़े शब्दों में निंदा की है. यह भी पढ़े: प्रियंका गांधी लखनऊ हिंसा के आरोपी सदफ जफर के परिवार वालों से जा रही थीं मिलने, पुलिस ने काफिले को रोका
बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने लखनऊ हिंसा मामले में पूर्व आईपीएस एसआर दारापुरी और महिला एक्टिविस्ट सदफ जफर को गिरफ्तार किया है. फिलहाल अन्य प्रदर्शनकारियों की तरफ एसआर दारापुरी और सदफ जफर जेल में बंद हैं. उल्लेखनीय हो कि पूरे देश में नागरिकता कानून और एनआरसी को लेकर विरोध हो रहा है. इस कानून का विरोध कहीं सबसे ज्यादा देखा रहा रहा है तो वह उत्तर प्रदेश हैं. जहां अब तक इस विरोध प्रदर्शन में करीब 17 लोगों की जाने जा चुकी हैं.