भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद कि गिरफ्तारी के बाद बोली प्रियंका गांधी, कहा- दलितों की भावना का आदर हो
दिल्ली में संत रविदास मंदिर के पुनर्निर्माण की मांग को लेकर दलित संगठनों के प्रदर्शन की पृष्ठभूमि में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि इस वर्ग की भावनाओं का आदर किया जाना चाहिए. यह एक जज़्बाती मामला है. इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि दलितों का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जा सकता.
नई दिल्ली : दिल्ली में संत रविदास मंदिर के पुनर्निर्माण की मांग को लेकर दलित संगठनों के प्रदर्शन की पृष्ठभूमि में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने बृहस्पतिवार को कहा कि इस वर्ग की भावनाओं का आदर किया जाना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि दलितों का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जा सकता.
उन्होंने ट्वीट कर कहा, ''बीजेपी सरकार पहले करोड़ों दलित बहनों-भाइयों की सांस्कृतिक विरासत के प्रतीक रविदास मंदिर स्थल से खिलवाड़ करती है और जब इसके विरोध में देश की राजधानी में हजारों दलित भाई-बहन अपनी आवाज़ उठाते हैं तो बीजेपी उन पर लाठी बरसाती है, उन पर आँसू गैस के छोड़े जाते हैं, उन्हें गिरफ़्तार किया जाता है.''
यह भी पढ़ें : दिल्ली और मोदी सरकार पर मायावती का बड़ा हमला, लगाया संत रविदास मंदिर गिराने का आरोप
प्रियंका ने कहा, ''दलितों की आवाज़ का यह अपमान बर्दाश्त से बाहर है. यह एक जज़्बाती मामला है और उनकी आवाज का आदर होना चाहिए.''