प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर बोला बड़ा हमला, कहा-अपराधियों को सरंक्षण देने वाली यूपी सरकार न्याय की आवाज को दबाना चाहती है
प्रियंका गांधी और सीएम योगी आदित्यनाथ (Photo Credits: ANI)

लखनऊ. यूपी की कानून व्यवस्था को लेकर सूबे की योगी सरकार (Yogi Government) लगातार विपक्ष के निशाने पर है. कांग्रेस (Congress) सहित विपक्ष के नेता सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बयानबाजी कर रहे है और बीजेपी सरकार (BJP Government) को कटघरे में खड़े कर रहे है. इसी बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Congress General Secretary Priyanka Gandhi) ने शाहजहांपुर मामले को लेकर योगी सरकार (Yogi Govt) पर बड़ा हमला बोला है. बता दें कि कांग्रेस ने शाहजहांपुर (Shahjahanpur) से लखनऊ (Lucknow) तक न्‍याय यात्रा निकालने का प्‍लान बनाया था. इसमें पार्टी के कई बड़े नेताओं को भी शामिल होना था. लेकिन प्रशासन ने अनुमति नहीं दी है.

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो कांग्रेस (Congress) द्वारा मार्च निकालने से पहले ही यूपी के शाहजहांपुर (Shahjahanpur) में प्रशासन ने धारा 144 लगा दी है.

प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने ट्वीट करते हुए लिखा 'उप्र में अपराधियों को सरकार का सरंक्षण है कि वो बलात्कार से पीड़ित लड़की को डरा-धमका सकें. लेकिन, उप्र भाजपा सरकार शाहजहांपुर की बेटी के लिए न्याय माँगने की आवाज को दबाना चाहती है. पदयात्रा रोकी जा रही है। हमारे कार्यकर्ताओं नेताओं को गिरफ़्तार किया जा रहा है. डर किस बात का है?' यह भी पढ़े-स्वामी चिन्मयानंद पर रेप का आरोप लगाने वाली छात्रा को SIT ने किया गिरफ्तार, वसूली मांगने का आरोप

प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर योगी सरकार को घेरा-

वही दूसरी तरफ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने सोमवार को दावा किया कि पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद (Swami Chinmayanand) के खिलाफ बलात्कार का आरोप लगाने वाली छात्रा को न्याय दिलाने के मकसद से निकाली जा रही पदयात्रा को प्रशासन द्वारा रोका जा रहा है और पार्टी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया जा रहा है.