लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के बीच कांग्रेस (Congress) को बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी (Priyanka Chaturvedi) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने गुरुवार रात को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को अपना इस्तीफा सौंपा. इससे पहले प्रियंका चतुर्वेदी ने अपने ट्विटर (Twitter) बायो में से 'INC National Spokesperson' हटा लिया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रियंका चतुर्वेदी ने एआईसीसी का व्हाट्सएप ग्रुप भी छोड़ दिया था. कहा जा रहा है कि प्रियंका चतुर्वेदी शिवसेना (Shiv Sena) में शामिल हो सकती हैं.
Congress Spokesperson Priyanka Chaturvedi wrote to Rahul Gandhi, said have resigned from all posts and the primary membership of the party pic.twitter.com/kwk7qO1EyL
— ANI (@ANI) April 19, 2019
इससे पहले 17 अप्रैल को प्रियंका चतुर्वेदी ने अपने साथ कथित तौर पर बदसलूकी करने वाले मथुरा के कुछ पार्टी कार्यकर्ताओं के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई निरस्त किए जाने का विरोध करते हुए दावा किया था कि ऐसे लोगों को प्राथमिकता दिए जाना दुख की बात है. प्रियंका ने ट्वीट कर कहा था, ‘बड़े ही दुख की बात है कि पार्टी खून-पसीना देकर काम करने वालों की बजाय मारपीट करने वाले गुंडों को अधिक वरीयता देती है. पार्टी के लिए मैंने अभद्र भाषा से लेकर हाथापाई तक झेली, लेकिन फिर भी जिन लोगों ने मुझे पार्टी के अंदर धमकी दी, उनके साथ कोई भी ठोस कार्रवाई नहीं हुई. यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण हैं.' यह भी पढ़ें- प्रियंका चतुर्वेदी ने अपने ट्विटर हैंडल से हटाया 'INC Spokesperson'
दरअसल, पिछले दिनों प्रियंका चतुर्वेदी राफेल मामले पर संवाददाता सम्मेलन करने के लिए मथुरा में थीं जहां पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं ने उनके साथ कथित तौर पर बदसलूकी थी. उनकी शिकायत पर इन कार्यकर्ताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था. बाद में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि कार्यकर्ताओं द्वारा खेद प्रकट करने के बाद उनके खिलाफ अनुशास्नात्मक कार्रवाई को निरस्त किया जा रहा है.