प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के पार्टी कार्यकतार्ओं से करेंगे संवाद
पीएम नरेंद्र मोदी (Photo Credits-PTI)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) एक बार फिर कार्यकर्ताओं से सीधे मुखातिब होंगे. प्रधानमंत्री इस दौरान कार्यकतरओ के सवालों का जवाब देने के साथ विकास कार्यों से जुड़े उनके सुझाव भी लेंगे. दीपावली के उपलक्ष्य में वे 24 अक्टूबर को शाम 4.30 बजे संसदीय क्षेत्र वाराणसी के कार्यकतार्ओं से संवाद करेंगे. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने इस कार्यक्रम को 'दीपोत्सव कार्यकर्ता संवाद' नाम दिया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संवाद में शामिल होने के लिए बनारस के कार्यकतार्ओं से अपील की है. यह संवाद नमो ऐप के जरिए होगा. कार्यकर्ता नमो ऐप (Namo App) डाउनलोड कर अपने प्रश्न या सुझाव प्रधानमंत्री मोदी तक पहुंचा सकते हैं.

यह भी पढ़ें : 55 साल के हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, पीएम मोदी ने राजनीति के ‘चाणक्य’ को ऐसे किया विश

प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, "24 अक्टूबर को मैं अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के कार्यकर्ताओं से संवाद करूंगा. इसमें शामिल होने के लिए मैं अपने सभी कार्यकर्ताओं को आमंत्रित करता हूं. आपके पास कोई सुझाव या प्रश्न हो तो उसे नमो ऐप पर साझा कर सकते हैं."

प्रधानमंत्री मोदी इससे पहले भी कई मौकों पर देश के विभिन्न हिस्सों के कार्यकर्ताओं या सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों व आम जनता से नमो ऐप के जरिए संवाद करते रहे हैं.

भाजपा मुख्यालय के निर्देश पर वाराणसी में एक पूरी टीम इस दीपोत्सव संवाद कार्यक्रम को सफल बनाने में लगी है. इसके लिए वाराणसी की सभी विधानसभा सीटों के कार्यकर्ताओं को इस कार्यक्रम के बारे में जानकारी देकर जुड़ने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.