कोच्ची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) प्रसिद्ध श्री कृष्ण मंदिर में प्रार्थना करने के लिए यहां से गुरुवायूर (Guruvayur) के लिए उड़ान भरेंगे. वह मंदिर में करीब 40,000 रुपये मूल्य का चढ़ावा चढ़ाएंगे. मोदी शुक्रवार देर रात कोच्चि (Kochi) पहुंचे थे. वह कोचीन नौसेना बेस से हेलीकॉप्टर के जरिए गुरुवायूर के लिए उड़ान भरेंगे.
अधिकारियों के अनुसार, मोदी मंदिर में करीब 1 घंटे तक ठहरेंगे, जहां वह घी, एक खास प्रकार का लाल केला (कथली), कमल फूल के साथ 'तुलाभरम' व कई अन्य चीजों का चढ़ावा चढ़ाएंगे.
Kerala: Prime Minister Narendra Modi at Sri Krishna Temple in Guruvayur of Thrissur. pic.twitter.com/hSH2UbMGIy
— ANI (@ANI) June 8, 2019
यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज पहुंचेंगे केरल
#WATCH Kerala: Prime Minister Narendra Modi offers prayers at Sri Krishna Temple in Guruvayur of Thrissur. pic.twitter.com/HB98hDQAFk
— ANI (@ANI) June 8, 2019
इसके पहले 2008 में मोदी ने इस मंदिर का दौरा किया था जब वह दूसरी बार गुजरात के मुख्यमंत्री बने थे. अपनी यात्रा पूरी करने के बाद, मोदी यहां एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करेंगे, जिसके बाद वह दोपहर में दिल्ली लौट जाएंगे.