देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi)ने शुक्रवार को सिखों के पहले गुरु, गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व के अवसर पर उम्मीद जतायी कि करतारपुर गलियारा भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के लोगों के बीच एक सेतु का काम करेगा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बर्लिन की दीवार के गिरने का हवाला देते हुए ‘लोगों से लोगों के संपर्क’ के महत्व को रेखांकित किया और कहा कि यह गलियारा बेहतर भविष्य की ओर जायेगा.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विभाजन का जिक्र करते हुए कहा, ‘1947 में जो हुआ सो हुआ. दोनों देशों की सरकारों और सेनाओं के बीच मुद्दे बने रहेंगे और सिर्फ समय ही हमें इससे बाहर निकलने का मार्ग दिखायेगा.’ प्रधानमंत्री ने गुरु नानक देव जी को याद करते हुए कहा ‘क्या कभी किसी ने सोचा था कि बर्लिन की दीवार गिरेगी. हो सकता है गुरु नानक देवजी के आशीर्वाद से यह करतारपुर गलियारा महज एक गलियारा नहीं रह जायेगा बल्कि दोनों देशों के लोगों के बीच एक सेतु का काम करेगा.’
#WATCH: Prime Minister Narendra Modi says on #KartarpurCorridor, "kisne socha that ki Berlin ki deewar gir sakti hai. Shayad Guru Nanak Dev Ji ke aashirwad se, Kartarpur ka corridor sirf corrdior nahi, jan jan ko jodne ka bahut bada karan ban sakta hai" pic.twitter.com/D2WCrD8qNM
— ANI (@ANI) November 23, 2018
प्रधानमंत्री मोदी, गुरु नानक देव की जयंती के उपलक्ष्य में केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर बादल के आवास पर आयोजित एक कार्यक्रम में आए हुए थे. जिसमें शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष एवं पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल तथा दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (डीएसजीएमसी) के अध्यक्ष मंजीत सिंह जीके ने उन्हें ‘सिरोपा’ भेंट किया और ‘पगड़ी’ पहनाकर सम्मानित किया.