पीएम मोदी ने मुस्लिम भाइयों से की अपील, कहा- इस बार ज्यादा इबादत करें ताकि दुनिया ईद से पहले कोरोना वायरस के प्रकोप से मुक्त हो जाए
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार यानि आज 'मन की बात' कार्यक्रम के तहत बात करते हुए कहा कि, 'पिछली बार रमजान मनाते समय किसी ने नहीं सोचा होगा कि इस बार रमजान के दौरान इतनी मुश्किलें होंगी. पीएम मोदी ने आगे कहा, 'मुस्लिम भाई इस बार पहले से ज्यादा इबादत करें ताकि दुनिया ईद से पहले कोरोना वायरस के प्रकोप से मुक्त हो जाए.
नई दिल्ली: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने रविवार यानि आज 'मन की बात' कार्यक्रम के तहत बात करते हुए कहा कि, 'पिछली बार रमजान (Ramadan) मनाते समय किसी ने नहीं सोचा होगा कि इस बार रमजान के दौरान इतनी मुश्किलें होंगी. पीएम मोदी ने आगे कहा, 'मुस्लिम भाई इस बार पहले से ज्यादा इबादत करें ताकि दुनिया ईद से पहले कोरोना वायरस (Coronavirus) के प्रकोप से मुक्त हो जाए.
इसके अलावा पीएम मोदी ने 'मन की बात' कार्यक्रम के तहत कहा, 'भारत जैसा विशाल देश जो विकास के लिए प्रयत्नशील है, आज वह गरीबों के लिए निर्णायक लड़ाई लड़ रहा है. पीएम मोदी ने कहा, 'हर कोई अपने सामर्थ्य के हिसाब से इस लड़ाई को लड़ रहा है. कोई अपनी पूरी पेंशन, पुरस्कार राशि को पीएम केयर्स में जमा करा रहा है. कोई खेत की सारी सब्जियां दान दे रहा है, कोई मास्क बना रहा है, तो कहीं मजदूर भाई-बहन स्कूल की रंगाई-पुताई कर रहे हैं.'
पीएम मोदी ने कहा, भारत की कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई सही मायने में people driven है. भारत में कोरोना के खिलाफ लड़ाई जनता लड़ रही है, आप लड़ रहे हैं, जनता के साथ मिलकर शासन, प्रशासन लड़ रहा है. पीएम मोदी ने कहा, हम भाग्यशाली हैं कि आज पूरा देश, देश का हर नागरिक, जन-जन इस लड़ाई का सिपाही है और लड़ाई का नेतृत्व कर रहा है. आज पूरा देश, एक लक्ष्य, एक दिशा के साथ आगे बढ़ रहा है.