Bihar Assembly Election 2020: चुनाव प्रचार के लिए दरभंगा पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कहा- जिनका प्रशिक्षण कमीशनखोरी हो, उनसे बिहार का भला नहीं हो सकता
PM Narendra Modi at Grand Challenges Annual Meeting (Photo Credits: ANI)

दरभंगा/बिहार, 28 अक्टूबर: चुनाव प्रचार के लिए दरभंगा पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने बुधवार को कहा कि जिनका प्रशिक्षण कमीशन खोरी की हो, उनसे बिहार (Bihar) के विकास के लिए सोचा नहीं जा सकता. उनसे बिहार का भला नहीं हो सकता. उन्होंने इशारों ही इशारों में बिना किसी का नाम लिए कहा कि कल तक जो सियासी लोग राममंदिर निर्माण की हम से तारीख पूछते थे, वे अब मजबूरी में तालियां बजा रहे हैं. बिहार के दरभंगा में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के विकास कार्यों का उल्लेख किया वहीं विरोधियों पर भी करारा सियासी हमला बोला.

प्रधानमंत्री ने माता सीता को याद करते हुए कहा, सदियों की तपस्या के बाद राम मंदिर निर्माण का कार्य प्रारंभ हो गया है. जो सियासी लोग हमसे तारीख पूछा करते थे वो भी आज मजबूरी में तालियां बजा रहे हैं. आप लोग इसके प्रमुख हकदार हैं. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि राजग जो कहती है वह कर के भी दिखाती है. उन्होंने कहा कि पहली बार हो रहा है कि घोषणा पत्र के हिसाब से आंकलन किया जा रहा है कि सरकार आगे कौन सा कदम उठाएगी. उन्होंने कहा कि हमलोगों ने किसानों के खाते में सीधे पैसा भेजने का वादा किया था, आज वह पैसा पहुंचाया जा रहा है. उन्होंने इस क्रम में बैंक खाता खुालवाना, उज्जवला योजना का भी जिक्र किया.

यह भी पढ़ें:  Bihar Assembly Election 2020: चिराग पासवान का नीतीश कुमार पर बड़ा आरोप, कहा-चुनाव नतीजों के बाद आरजेडी-कांग्रेस के साथ जाकर 2024 में प्रधानमंत्री उम्मीदवारी का सपना देख रहे सीएम

प्रधानमंत्री ने लोगों को 'जंगलराज' लाने वाली ताकतों से सावधान रहने की अपील करते हुए कहा कि बिहार के लेाग ठान चुके हैं कि जंगलराज लाने वाले को फिर से हराएंगें. उन्होंने कहा कि जिनका प्रशिक्षण कमीशनखोरी का है, उससे बिहार का भला नहीं हो सकता. उन्होंने कहा कि जो लेाग नौकरी को भी करोड़ों रुपये कमाने का जरिया बना लें, उससे लोगों को सावधान रहने की जरूरत है. भाजपा नेता ने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले सरकार में रहने वालों का मंत्र रहा है कि पैसा हजम, परियोजना खत्म.

प्रधानमंत्री ने कहा, उन्हें कमीशन शब्द से इतना प्रेम था कि कनेक्टिविटी पर ध्यान ही नहीं दिया. मिथिलांचल को जोड़ने वाले कोसी पुल को लेकर क्या क्या हुआ, मेरे से ज्यादा आप जानते हैं. प्रधानमंत्री के साथ मंच पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी साथ थे. नीतीश ने भी लोगों को संबोधित किया और कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में राज्य आगे बढ़ेगा. आज ही बिहार में 71 सीटों पर प्रथम चरण का मतदान हो रहा है.