पीएम मोदी डोनाल्ड ट्रंप से मिलने के लिए उत्साहित, दौरे से पहले कही ये बड़ी बात
अमेरिकी दौरे से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से मिलने के लिए उत्साहित हैं. उन्होंने आगे कहा कि हम इस दौरे पर अपने द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा करेंगे ताकि दोनों देश के लोगों को और अधिक लाभ मिल सके.
नई दिल्ली: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज अमेरिका के लिए उड़ान भरेंगे. इस दौरान वह 21 से 27 सितंबर तक अमेरिका के न्यूयॉर्क (New York) और ह्यूस्टन (Houston) शहर में ठहरेंगे. मोदी अमेरिका के ह्यूस्टन (Houston) शहर में 22 सितंबर को 'Howdy Modi' इवेंट को संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम के लिए 50 हजार से ज्यादा लोगों ने रजिस्ट्रेशन भी कराया है.
अमेरिकी दौरे से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) से मिलने के लिए उत्साहित हैं. उन्होंने आगे कहा कि हम इस दौरे पर अपने द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा करेंगे ताकि दोनों देश के लोगों को और अधिक लाभ मिल सके.
बता दें कि अमेरिका में मोदी के आगवानी में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा. इस दौरान वूवेन द इंडियन-अमेरिकन स्टोरी नाम का एक शो 90 मिनट का होगा. गौरतलब हो कि अमेरिका में रह रहे प्रवासी भारतीय समुदाय को संबोधित ह्यूस्टन कार्यक्रम मोदी के 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद तीसरा और उनके दूसरे कार्यकाल का पहला कार्यक्रम होगा. पिछला दो कार्यक्रम 2014 में न्यूयार्क के मैडिसन स्कवायर गार्डन में और 2016 का सिलिकॉन वैली में हुआ था. दोनों कार्यक्रमों में 20,000 से अधिक लोग शामिल हुए थे. यह भी पढ़ें- पीएम मोदी ने कॉरपोरेट टैक्स में कटौती के कदम को बताया ऐतिहासिक, कहा- निवेश और मेक इन इंडिया को मिलेगा बढ़ावा
इसके बाद वह 27 तारीख को संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करेंगे. इस सभा में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) भी आने वाले हैं. पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान लगातार केंद्र सरकार द्वारा हाल में ही जम्मू-कश्मीर से हटाए गए आर्टिकल 370 का विरोध कर रहे हैं. इमरान खान अपनी आवाम से भी यह बार-बार कह रहे हैं कि वह कश्मीर मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र में बेहद कड़े रुख में प्रस्तुत करेंगे.