शिमला के रेस्त्रां में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया नाश्ता, किताबें भी खरीदीं और क्रेडिट कार्ड से भरा बिल
राष्ट्रपति को जब यह अहसास हुआ की उनकी गाड़ियों का काफिला लोगों को असुविधा पहुंचा रहा है, तो कोविंद ने अधिकारियों से गाड़ियों की संख्या 17 से घटाकर चार करने के लिए कहा. उन्होंने माल रोड का चक्कर लगाया और मिनेरवा बुक शॉप से दो किताबें भी खरीदीं.
शिमला: राष्ट्रपति आवास रिट्रीट शिमला में परिवार के साथ गर्मी की छुट्टियां मना रहे है राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद। इस दौरान देश के राष्ट्रपति राजधानी शिमला में हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के एक रेस्त्रां में अचानक पहुंचे। जिससे सभी हैरान हो गए. बताना चाहते है कि राष्ट्रपति ने यहां नाश्ता भी किया. राष्ट्रपति को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग रेस्त्रां के आसपास उमड़ पड़े. राष्ट्रपति ने लोगों का अभिवादन किया और अपने क्रेडिट कार्ड से बिल चुकाया। अधिकारियों ने बताया कि पीटरहॉफ से लौटते हुए राष्ट्रपति कोविंद और उनकी पत्नी सरिता आशियाना रेस्त्रां गए और उन्होंने वहां पर चाय और स्नैक्स खाया. इस दौरान राष्ट्रपति की गाड़ियों का काफिला रिंग रोड पर खड़ा रहा.
वही राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर बताया, ''अपने परिवार के साथ शिमला के सुप्रसिद्ध रिज पर स्थित एक रेस्तरां में गया. अतिथि सत्कार से ओतप्रोत रेस्तरां के कर्मचारियों और अन्य अतिथियों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया.''
वही राष्ट्रपति को जब यह अहसास हुआ की उनकी गाड़ियों का काफिला लोगों को असुविधा पहुंचा रहा है, तो राष्ट्रपति ने अधिकारियों से गाड़ियों की संख्या 17 से घटाकर चार करने के लिए कहा. उन्होंने माल रोड का चक्कर लगाया और मिनेरवा बुक शॉप से दो किताबें भी खरीदीं.
बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मंगलवार को प्रोटोकॉल तोड़ते हुए शिमला में मॉल रोड की सैर की.
हिमाचल प्रदेश टूरिज्म डेवेलपमेंट कॉर्पोरेशन की आशियान रेस्त्रां में चाय पीने के बाद राष्ट्रपति कोविंद ने चाय का बिल खुद भरा.
इसके साथ ही एक सरकारी विज्ञप्ति में बताया गया कि राष्ट्रपति कोविंद के यहां ठहरने के दौरान हिमाचल सड़क परिवहन निगम ने 8 वाहनों का इंतजाम किया है. ज्ञात हो कि शिमला में राष्ट्रपति का छह दिन का अस्थायी निवास है.