Independence Day 2019: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का राष्ट्र को संबोधन, यहां देखें Doordarshan पर LIVE
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 73वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आज (बुधवार) राष्ट्र को संबोधित करेंगे. राष्ट्रपति कोविंद का यह संबोधन शाम 7 बजे से शुरू होगा. ऑल इंडिया रेडियो और दूरदर्शन पर हिंदी में प्रसारण के बाद राष्ट्रपति कोविंद के संबोधन को अंग्रेजी में प्रसारित किया जाएगा. माना जा रहा है कि राष्ट्रपति कोविंद अपने संबोधन में अनुच्छेद 370 का जिक्र कर सकते हैं.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) 73वें स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) की पूर्व संध्या पर आज (बुधवार) राष्ट्र को संबोधित करेंगे. राष्ट्रपति कोविंद का यह संबोधन शाम 7 बजे से शुरू होगा. ऑल इंडिया रेडियो और दूरदर्शन (Doordarshan) पर हिंदी में प्रसारण के बाद राष्ट्रपति कोविंद के संबोधन को अंग्रेजी में प्रसारित किया जाएगा. हिंदी और अंग्रेजी में संबोधन के प्रसारण के बाद, दूरदर्शन के क्षेत्रीय चैनलों द्वारा क्षेत्रीय भाषाओं में प्रसारित किया जाएगा. आकाशवाणी अपने संबंधित क्षेत्रीय नेटवर्कों पर रात 8 बजे से क्षेत्रीय भाषाओं में प्रसारित करेगा.
माना जा रहा है कि राष्ट्रपति कोविंद अपने संबोधन में अनुच्छेद 370 (Article 370) का जिक्र कर सकते हैं. दरअसल, जम्मू और कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को हटाने के बाद उम्मीद की जा रही है कि राष्ट्रपति कोविंद अपने संबोधन में इस संबंध में कुछ बोलेंगे. यह भी पढ़ें- Independence Day 2019: मान-सम्मान-अभिमान का प्रतीक है हमारा राष्ट्रीय ध्वज! जानिए तिरंगा फहराने से जुड़े नियम-कानून
यहां देखें लाइव-
गौरतलब है कि भारत गुरुवार को अपना 73वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है. 15 अगस्त 2019 को दिल्ली के लाल किले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय ध्वज फहराकर देशवासियों को संबोधित करेंगे.