पटना, 18 अक्टूबर: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बुधवार से बिहार की तीन दिवसीय यात्रा पर हैं. इस क्रम में बुधवार की शाम वे गुरु गोविंद सिंह की जन्मस्थली तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब पहुंची और मत्था टेका. इसके बाद लौटने के क्रम में वे प्रोटोकॉल तोड़कर पटना की सड़कों पर पैदल चलने लगी.
राष्ट्रपति के अचानक रुकते ही सुरक्षाकर्मी भी हैरान नजर आए. दरअसल, राष्ट्रपति की यात्रा को लेकर कई स्थानों पर सड़क के दोनों ओर बैरिकेडिंग कर दी गई है. बैरिकेडिंग के बाहर बड़ी संख्या में लोग राष्ट्रपति को देखने पहुंचे थे.
इस दौरान शहीद भगत सिंह चौक पर बैरिकेडिंग किए सड़क के किनारे महिलाओं, पुरुषों और युवाओं की भीड़ राष्ट्रपति का अभिवादन कर रही थी. जिसे देखकर राष्ट्रपति ने अपना काफिला रुकवा दिया.
President Droupadi Murmu paid obeisance at the Takhat Sri Harimandir ji Patna Sahib during the first day of her visit to Bihar. pic.twitter.com/befjDREa6c
— President of India (@rashtrapatibhvn) October 18, 2023
इसके बाद राष्ट्रपति गाड़ी से उतर कर पैदल चलते हुए लोगों से मिलीं और उनका हालचाल जाना. कुछ दूर पैदल जाने के बाद राष्ट्रपति फिर वापस लौट गई और वाहन पर सवार होकर राजभवन के लिए रवाना हो गई.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 3 दिन के लिए बिहार दौरे पर हैं। इस दौरान मुर्मू ने पटना साहिब गुरुद्वारा में माथा टेका। जानिए राष्ट्रपति अपने बिहार दौरे पर किन कार्यक्रमों मे शामिल होंगी।#DroupadiMurmu #Patna #Bihar pic.twitter.com/f71T7MdQJZ
— Bihar Tak (@BiharTakChannel) October 18, 2023
इससे पहले राष्ट्रपति ने बुधवार को बिहार के चतुर्थ कृषि रोड मैप का लोकार्पण किया है. गुरुवार को उनका मोतिहारी तथा शुक्रवार को गया जाने का कार्यक्रम है.