क्या नई पार्टी बनाने वाले हैं प्रशांत किशोर? ट्वीट कर दिए संकेत, कहा- 'शुरुआत बिहार से'

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) इन दिनों सुर्खियों में हैं. पहले उनके कांग्रेस में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे थे लेकिन अब चर्चा है कि वे खुद की नई पार्टी बना सकते हैं. प्रशांत किशोर ने सोमवार को अपने नए 'जन सुराज' अभियान का शंखनाद किया.

प्रशांत किशोर (Photo Credits : FB)

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) इन दिनों सुर्खियों में हैं. पहले उनके कांग्रेस में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे थे लेकिन अब चर्चा है कि वे खुद की नई पार्टी बना सकते हैं. प्रशांत किशोर ने सोमवार को अपने नए 'जन सुराज' अभियान का शंखनाद किया. उन्होंने कहा कि वे इसकी शुरुआत बिहार से करेंगे. ऐसे में चर्चा यह है कि क्या वे अपनी कोई नई पार्टी बनाने जा रहे हैं? चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बताई कांग्रेस में शामिल ना होने की वजह.

पीके ने इशारों ही इशारों में नई पार्टी बनाने के संकेत दिए हैं. हालांकि यह स्पष्ट नहीं किया है कि क्या वे अपनी कोई पार्टी बनाने जा रहे हैं? माना जा रहा है कि पीके एक नई राजनीतिक शुरुआत करने वाले हैं.

प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर लिखा कि लोकतंत्र में एक सार्थक भागीदार बनने और जन-समर्थक नीति को आकार देने में मदद करने की मेरी उतार चढ़ाव भरी यात्रा रही है. अब मुद्दों और जन सुराज के मार्ग को बेहतर ढंग से समझने के लिए रियल मास्टर यानी जनता के पास जाने का समय आ गया है.

उन्होंने लिखा कि इसकी शुरुआत बिहार से होगी. इसके बाद से राजनीतिक गलियारों में तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. पीके के ट्वीट के बाद ये कयास लगाए जाने लगे हैं कि वे नई पार्टी बना सकते हैं. कांग्रेस में शामिल होने से इनकार के बाद से सभी को यह इंतजार था कि उनका अगला कदम क्या होगा.

अब पीके का यह ट्वीट चर्चा में है. पीके का यह संदेश ट्विटर पर कांग्रेस में शामिल होने के प्रस्ताव को खारिज करने के ऐलान के एक सप्ताह बाद आया है. अब देखना यह होगा कि बिहार से पीके क्या शुरू करने वाले हैं.

Share Now

\