दिल्ली: केंद्रीय राज्य श्रीपद नाइक का प्रकाश जावडेकर ने जाना हाल, कहा- शीघ्र होंगे स्वस्थ
सड़क हादसे में घायल हुए केंद्रीय राज्य मंत्री श्रीपद नाइक का हाल जानने के लिए शनिवार को देश के सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर गोवा मेडिकल कॉलेज पहुंचे. उन्होंने आईसीयू वार्ड में भर्ती केंद्रीय राज्य मंत्री श्रीपद नाइक से भेंटकर उनका कुशल क्षेम जाना.
पणजी, 16 जनवरी: सड़क हादसे में घायल हुए केंद्रीय राज्य मंत्री श्रीपद नाइक (Shripad Naik) का हाल जानने के लिए शनिवार को देश के सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर (Prakash Javadekar) गोवा मेडिकल कॉलेज पहुंचे. उन्होंने आईसीयू वार्ड (ICU Ward) में भर्ती केंद्रीय राज्य मंत्री श्रीपद नाइक से भेंटकर उनका कुशल क्षेम जाना. चिकित्सकों से भी उनकी सेहत के बारे में जानकारी ली. इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत (Pramod Sawant) भी मौजूद रहे. मेडिकल कॉलेज से बाहर आकर केंद्रीय मंत्री जावडेकर ने बताया कि केंद्रीय राज्य मंत्री नाइक का स्वास्थ्य सुधर रहा है. वह शीघ्र स्वस्थ होंगे.
बता दें कि बीते 11 जनवरी की सायं कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले के अकोला में यल्लापुरा के पास केंद्रीय राज्य मंत्री नाईक की कार पलट गई थी. इस हादसे में उनकी पत्नी विजया और एक निजी सहयोगी की मौत हो गई थी.
गंभीर रूप से घायल केंद्रीय आयुष और रक्षा राज्य मंत्री श्रीपद नाइक को उसी दिन गोवा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. तब से आईसीयू में उनका इलाज चल रहा है. डॉक्टरों के मुताबिक केंद्रीय मंत्री के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा.