प्रकाश जावड़ेकर बोले-जहां पूरा देश कोरोना वायरस से जंग लड़ रहा है वहीं कांग्रेस केंद्र सरकार को कोसने में जुटी है
कोरोना का कोहराम भारत में जारी है. कोविड-19 से संक्रमित मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है. कोरोना को लेकर लॉकडाउन चल रहा है जिससे अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर काफी नुकसान हो रहा है. इसी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर हैं. कांग्रेस के बयान पर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि जहां पूरी दुनिया कोरोना वायरस से जंग लड़ रही है वहीं कांग्रेस केंद्र सरकार को कोसने में जुटी है.
नई दिल्ली. कोरोना (Coronavirus Outbreak) का कोहराम भारत में जारी है. कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमित मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है. कोरोना को लेकर देश में लॉकडाउन (Lockdown) चल रहा है जिससे अर्थव्यवस्था (Economy) के मोर्चे पर काफी नुकसान हो रहा है. इसी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर हैं. कांग्रेस के बयान पर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Union I&B Minister Prakash Javadekar) ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि जहां पूरी दुनिया कोरोना वायरस से जंग लड़ रही है वहीं कांग्रेस केंद्र सरकार को कोसने में जुटी है.
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि कांग्रेस के इस व्यवहार पर किसी दिन सवाल उठाया जाएगा और उन्हें इसके बारे में जवाब देना पड़ेगा। इससे पहले आज राहुल गांधी ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते की बढ़ोतरी पर लगी रोक का को लेकर केंद्र सरकार पर सवाल उठाते हुए इसे अमानवीय और असंवेदनशील बताया है. यह भी पढ़े-पंचायती राज दिवस पर बोले पीएम मोदी, कोरोना से लड़ने के लिए बनना होगा आत्मनिर्भर, e-GramSwaraj portal किया लॉन्च
ANI का ट्वीट-
ज्ञात हो कि भारत में कोविड-19 की चपेट में आने से 718 लोगों की मौत हुई हैं. इसके साथ ही कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 23 हजार 77 पहुंच गई है. जबकि 4 हजार 749 लोग ठीक हुए हैं. देश में फिलहाल कोरोना के 17 हजार 610 संक्रिय मामले हैं.
उल्लेखनीय है कि इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने आज पंचायती राज दिवस के मौके पर देश भर के ग्राम पंचायतों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बात की. इस दौरान प्रधानमंत्री ने ई ग्राम पोर्टल का उद्घाटन किया. उन्होंने लोगों से अपने सवांद के दौरान कहा कि कोरोना संकट ने हमें सबसे बड़ा सबक सिखाया है कि अब हमें आत्मनिर्भर बनना ही पड़ेगा. बिना आत्मनिर्भर बने ऐसी परेशानी से लड़ना मुश्किल है.