लोकसभा चुनाव 2019: प्रकाश आंबेडकर ने पुलवामा हमले को लेकर सवाल उठाए

उन्होंने यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए दावा किया कि पुलवामा हमले के कुछ दिन पहले आठ फरवरी को कश्मीर से ‘‘अत्यंत जरूरी’’ सैन्य दस्तावेज में सैनिकों की आवाजाही के पहले इलाके में चौकसी बढ़ाने को कहा गया था.

प्रकाश आंबेडकर (Photo Credits: PTI)

नागपुर: भारिप बहुजन महासंघ के नेता प्रकाश आंबेडकर ने रविवार को दावा किया कि ‘‘चूक’’ के चलते गत 14 फरवरी को पुलवामा में आतंकवादी हमला हुआ था और उन्होंने इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पर निशाना साधा. उन्होंने यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए दावा किया कि पुलवामा हमले के कुछ दिन पहले आठ फरवरी को कश्मीर से ‘‘अत्यंत जरूरी’’ सैन्य दस्तावेज में सैनिकों की आवाजाही के पहले इलाके में चौकसी बढ़ाने को कहा गया था.

उन्होंने दावा किया, ‘‘इसमें कहा गया था कि काफिले पर हमले की आशंका है और काफिले के मार्ग की छानबीन करने को कहा गया था.’’

Share Now

\