पणजी: विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने प्रख्यात लेखक और गोवा विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष विष्णु वाघ (Vishnu Wagh) के निधन पर शोक जताया और साहित्य तथा राजनीतिक जगत में उनके योगदान की प्रशंसा की. उनकी पत्नी ने बुधवार को बताया कि बीजेपी के 53 वर्षीय पूर्व विधायक का आठ फरवरी को दक्षिण अफ्रीका में निधन हो गया. तब वह केप टाउन की यात्रा पर थे. वह दिल का दौरा पड़ने के बाद अगस्त 2016 से बीमार थे.
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने अपने शोक संदेश में कहा कि गोवा के लिए वाघ का काम और प्यार हमेशा याद किया जाएगा. दक्षिण गोवा सीट से भाजपा के लोकसभा सदस्य नरेंद्र सवाईकर ने कहा कि वाघ उनके दोस्त और महान इंसान थे.
Disheartening to learn sad demise of Multifaceted personality #VishnuWagh. Goa lost intelligent & brave Son,I lost most loving friend & guide. We worked together in @IYCGoa under his leadership, I join his bereaved family in the time of distress. May His SoulRest in Peace
— Girish Chodankar (@girishgoa) February 13, 2019
यह भी पढ़ें: कर्नाटक: कांग्रेस विधायक सिद्धू न्यामगौड़ा का सड़क हादसे में निधन
गोवा कांग्रेस प्रमुख गिरीश चोडनकर ने एक ट्वीट किया, ‘‘बहुमुखी प्रतिभा के धनी विष्णु वाघ के निधन के बारे में जानकर दुखी हूं. गोवा ने बुद्धिमान और बहादुर बेटा खो दिया, मैंने सबसे प्रिय इंसान और मार्गदर्शक खो दिया."
हमने उनके नेतृत्व में आईवाईसी गोवा में एक साथ काम किया. मैं दुख की इस घड़ी में उनके परिवार के साथ हूं.’’ राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री दिगम्बर कामत ने कहा कि वाघ कला एवं संस्कृति के क्षेत्र की एक अदभुद् प्रतिभा थे.