पीएम मोदी की भतीजी से झपटमारी करने वाले बदमाशों की हुई पहचान, दिल्ली पुलिस ने कहा- जल्द होगी गिरफ्तारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की करीबी रिश्तेदार बताने वाली एक युवती के साथ शनिवार सुबह सिविल लाइंस इलाके में हुई झपटमारी की घटना में शामिल बदमाशों की पहचान कर ली गई है. पुलिस के अनुसार, दोनों झपटमार दिल्ली के ही रहने वाले हैं, और इनमें से एक नाबालिग है. जल्द ही पुलिस इन्हें गिरफ्तार कर सकती है.

पीएम मोदी की भतीजी दमयंती बेन (Photo Credits- IANS)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की करीबी रिश्तेदार बताने वाली एक युवती के साथ शनिवार सुबह सिविल लाइंस (Civil Lines) इलाके में हुई झपटमारी की घटना में शामिल बदमाशों की पहचान कर ली गई है. पुलिस के अनुसार, दोनों झपटमार दिल्ली के ही रहने वाले हैं, और इनमें से एक नाबालिग है. जल्द ही पुलिस इन्हें गिरफ्तार कर सकती है. दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता, सहायक पुलिस आयुक्त अनिल मित्तल ने शनिवार रात आईएएनएस को बताया, "पुलिस को सीसीटीवी फुटेज से काफी मदद मिली है. पुलिस की कई टीमें इन झपटमारों को दबोचने के लिए लगाई गई हैं. इन्हीं में से एक टीम इन संदिग्धों के करीब पहुंच चुकी है."

पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक, "संदिग्धों की पहचान तो कर ली गई है, मगर अभी उन तक पहुंचना बाकी है. साथ ही प्राथमिक जांच में पता चला है कि एक आरोपी नाबालिग है." सूत्रों के मुताबिक, "दिल्ली पुलिस भले ही इस मुद्दे पर खुलकर कुछ नहीं बोल रही है, मगर संदिग्धों को उसने हिरासत में ले रखा है. आरोपियों के पास से वह सामान भी मिल गया है, जो उन्होंने युवती से गुजरात समाज भवन के सामने से शनिवार सुबह झपटा था." यह भी पढ़ें- दिल्ली: ऑटो में जा रही थीं पीएम मोदी की भतीजी, पर्स छीनकर भाग गए बदमाश.

इस सनसनीखेज घटना के बाद से ही हालांकि उत्तरी दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) मोनिका भारद्वाज टाल-मटोल वाला रवैया अपनाए हुए थीं. संभवत: प्रधानमंत्री की रिश्तेदार से जुड़ी घटना होने के नाते वह कुछ बोलकर अपने गले में आफत नहीं डालना चाह रही थीं. हां, पुलिस प्रवक्ता ने पूरे घटनाक्रम का ब्योरा बाद में जरूर दिया, लेकिन उससे पहले ही खुद को प्रधानमंत्री मोदी का दूर का रिश्तेदार बताने वाली पीड़िता दमयंती मोदी पूरी कहानी शनिवार सुबह मीडिया के सामने बयान कर चुकी थीं.

उत्तरी जिला पुलिस की ओर से शनिवार देर रात तक कोई अधिकृत बयान नहीं आया है. लेकिन सूत्र बताते हैं कि झपटमारों में से एक नाबालिग है, लिहाजा पुलिस उसकी पहचान छिपाने को लेकर सतर्क है. कथित तौर पर प्रधानमंत्री की रिश्तेदार के साथ वारदात का पता चलते ही पूरी दिल्ली पुलिस मामले के खुलासे में जुट गई थी.

Share Now

संबंधित खबरें

DC-W vs UPW-W, WPL 2026 7th Match Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स ने यूपी वारियर्स को दिया 155 रनों का लक्ष्य, मेग लैनिंग ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

DC-W vs UPW-W, WPL 2026 7th Match Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

DC vs UPW, WPL 2026 7th Match Prediction: नवी मुंबई में आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम यूपी वारियर्स महिला के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का सातवां मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

PMO New Address: आजादी के 78 साल बाद बदला पीएमओ का ठिकाना, अब 'सेवा तीर्थ' होगा नया आधिकारिक एड्रेस; VIDEO में देखें भवन का आलीशान डिजाइन

\