प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का 27 फरवरी को प्रस्तावित अमेठी (Amethi) दौरा स्थगित हो गया है. यह जानकारी अमेठी के जिलाधिकारी आर. एम. मिश्रा ने बुधवार को दी. मिश्रा (R.M. Mishra) ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 27 फरवरी को यहां दो कार्यक्रमों में भाग लेना था. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा स्थागित होने के कारणों का उल्लेख नहीं किया गया है और न ही दौरे के लिए कोई नई तारीख तय हुई है.
बता दें कि इससे पहले मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेठी दौरे के दौरान मुंशीगंज स्थित आयुध फैक्टरी जाने की उम्मीद जताई जा रही थी. यहां वे एक जनसभा को भी संबोधित करने वाले थे. इसके अलावा वे कई परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी करने वाले थे. हालांकि अब पीएम मोदी का यह दौरा स्थगित हो गया है. अब उनका दौरा कब होगा फिलहाल कुछ तय नहीं है. यह भी पढ़ें- अयोध्या केस: सुप्रीम कोर्ट में 26 फरवरी को होगी सुनवाई, छुट्टी से लौटे जस्टिस बोबडे
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी का कांग्रेस के गढ़ समझे जाने वाले अमेठी में यह पहला दौरा होता. इससे पहले वह 2014 के लोकसभा चुनावों में अमेठी से बीजेपी प्रत्याशी स्मृति ईरानी के पक्ष में वोट मांगने के लिए यहां आए थे. 2014 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी ने स्मृति ईरानी को हराया था. उसके बाद से ईरानी लगातार अमेठी में सक्रिय हैं.
भाषा इनपुट