पीएम नरेंद्र मोदी का राजस्थान दौरा आज, बीजेपी का दावा- 3 लाख आएंगे... 52 हजार बूथ अध्यक्ष लेंगे हिस्सा
पीएम मोदी (Image: PTI/File Photo)

जयपुर: राजस्थान विधानसभा चुनाव में बीजेपी की पहली चुनावी रैली को संबोधित करने के लिए पीएम मोदी आज अजमेर पहुंचेंगे. बता दें कि राज्य की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पिछले डेढ़ महीने से राजस्थान में गौरव यात्रा निकाल रहीं थीं, जो आज ही अजमेर में खत्म हो रही है. पीएम मोदी इसी मौके पर अजमेर पहुंचेंगे. मौजूदा चुनावी माहौल में राज्य में प्रधानमंत्री मोदी की यह पहली जनसभा होगी जिस पर सभी की निगाहें है. इसमें मोदी अजमेर संभाग के लिए कई घोषणाएं भी कर सकते हैं. हालांकि इस बारे में औपचारिक रूप से अभी कुछ नहीं कहा गया है.

बीजेपी का दावा है कि प्रधानमंत्री की रैली में 3 लाख लोग आएंगे. रैली का जायजा लेने के लिए खुद वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) शुक्रवार को अजमेर पहुंची. यहां पर उन्होंने मंच से लेकर लोगों के बैठने तक की सभी व्यवस्था का जायजा लिया. यह भी पढ़े-राजस्थान विधानसभा चुनाव: बीजेपी को मात देने के लिए राहुल गांधी ने खेला मास्टरस्ट्रोक, इन नेताओं को दिए बड़े पद

तैयारियों का जायजा लेने के लिये अजमेर पहुंचे BJP के प्रदेश महामंत्री ओंकार सिंह लखावत ने बताया कि तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. उन्होंने दावा किया कि यह आजादी के बाद अजमेर में होने वाली अपनी तरह की सबसे बड़ी सभा होगी.

इसमें प्रदेश भर के पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ साथ 52 हजार बूथ अध्यक्षों के भाग लेने की संभावना है. पिछले दिनों पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जयपुर आए थे तभी इस कार्यक्रम की योजना बनी. यह भी पढ़े-बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह आज राजस्थान दौरे पर, दलित सम्मेलन से साधेंगे जातिय समीकरण

बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी ने कहा कि सभा के लिए पार्टी की तैयारियां पूरी हैं और यह ऐतिहासिक रहेगी. राजस्थान में विधानसभा की 200 सीटों के लिए इसी साल चुनाव होने हैं.

प्रदेश कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की शनिवार को अजमेर में प्रस्तावित जनसभा के आयोजन पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि बीजेपी और प्रधानमंत्री को चुनाव के समय ही अजमेर याद आता है. यह भी पढ़े-मध्य प्रदेश-राजस्थान में किला फतह के लिए BJP ने धर्मेन्द्र प्रधान और जेपी नड्डा के हाथ दी कमान

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अजमेर के विकास को लेकर जरूर मोदी को गुमराह किया होगा. पायलट ने कहा, ‘‘मोदी अजमेर आ रहे हैं. उनका स्वागत है. वह पांच साल पहले भी अजमेर आए थे...वोट मांगने. उसके बाद अजमेर का क्या हाल हुआ?’’

पायलट ने कहा, ‘‘अजमेर को सिर्फ चुनाव के समय याद करना भी ठीक नहीं. पांच साल सीएम से लेकर पीएम तक आपकी ही पार्टी के रहे. सारी सरकार आपकी थी, तो स्मार्ट सिटी, रेलवे, बुनियादी ढांचे और विश्वविद्यालय का क्या हाल है... सब पता चलेगा उनको.’’ यह भी पढ़े-राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018: राजे सरकार जयपुर को देगी ये 3 बड़े गिफ्ट

ज्ञात हो कि पीएम मोदी दिन में 11 बजे दिल्ली से प्रस्थान करेंगे और 11.50 बजे जयपुर पहुंचेंगे. यहां से वह हेलीकॉप्टर के जरिए 12.50 बजे अजमेर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे. यहां से वह कार के जरिए 1.10 बजे सभास्थल पहुंचेंगे. सभा के बाद 2:10 बजे पीएम मोदी दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.