पीएम मोदी का तंज, कहा- ममता बनर्जी पाकिस्तान के लहजे में बात करने वालों में शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सोमवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और गैर-भाजपा गठबंधन के नेताओं पर देश की सुरक्षा को नजरअंदाज करने और पाकिस्तान के लहजे में बात करने का आरोप लगाया.

पीएम मोदी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Photo Credits: File Photo)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सोमवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और गैर-भाजपा गठबंधन के नेताओं पर देश की सुरक्षा को नजरअंदाज करने और पाकिस्तान के लहजे में बात करने का आरोप लगाया. उन्होंने विपक्ष पर पाकिस्तान में आतंकवादियों द्वारा फैलाए गए फर्जी समाचार का समर्थन करने, जम्मू एवं कश्मीर के अलगाववादियों का समर्थन करने व देश के जवानों की देशभक्ति पर सवाल उठाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि देश के लोग ऐसे नेताओं पर भरोसा नहीं करेंगे.

मोदी ने यहां जगाद्दल में एक चुनावी सभा में कहा, "जब हमने सर्जिकल स्ट्राइक, हवाई हमले किए तो उन्होंने उस पर विश्वास किया जो पाकिस्तान ने कहा। जब हमारी सेनाओं ने उनके घर में घुसकर आतंकवादियों को मारा, तो इन लोगों ने सबूत मांगा। हो सकता है वे ऐसा चश्मा पहनते हो, जिससे सबूतों को नहीं देख पाते हों. उन्होंने कहा, "ममता दीदी भी समूह के उन सदस्यों में से एक हैं जो पाकिस्तान का जयगान करती हैं। जब पूरी दुनिया पाकिस्तान को उसके कृत्य के लिए दोषी ठहरा रही थी, दीदी और इस समूह के उनके साथी मोदी पर आरोप लगाने में व्यस्त थे." यह भी पढ़े: लोकसभा चुनाव 2019: पीएम मोदी का ममता बनर्जी पर बड़ा हमला, कहा- ‘स्पीड ब्रेकर दीदी’ का शासन खत्म करें

मोदी ने कहा कि विपक्षी गठबंधन के कुछ नेता खुलेआम जम्मू एवं कश्मीर में आतंकवाद का समर्थन करते हैं और कहते हैं कि हथियार उठाने का उनका निर्णय सही है, जबकि इनमें से कई देश के सशस्त्र सेना की बहादुरी व देशभक्ति पर सवाल उठाते हुए यह कहने का साहस करते हैं कि वे केवल अपनी जीविका चलाने के लिए सेना से जुड़ते हैं. उन्होंने पूछा, "क्या ऐसे नेताओं पर विश्वास किया जा सकता है?" उन्होंने कहा कि अंग्रेजों की तरह ममता बनर्जी भी बांटो और राज करो की नीति पर अमल करती हैं जबकि उनकी सरकार का मकसद लोगों को एकजुट कर विकास करना है.

Share Now

\