पीएम मोदी का अर्थव्यवस्था को लेकर बड़ा बयान, कहा-5 ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी एक पड़ाव, हमारी उम्मीदें और भी बड़ी

देश की अर्थव्यवस्था को लेकर केंद्र सरकार लगातार सवालों के घेरे में हैं. विपक्ष इस मसले पर सरकार से समय-समय पर सवाल पूछता रहता है. इसी बीच अर्थव्यवस्था को लेकर पीएमओ ने बयान दिया है. जिसमे अर्थव्यवस्था सहित कई मुद्दों को लेकर सरकार का पक्ष सामने आया है. इसके साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को एक कार्यक्रम में कहा कि इस दशक में 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था तो एक महज एक पड़ाव है, हमारी उम्मीदें इससे ज्यादा बड़ी हैं.

पीएम मोदी (Photo Credits-Twitter)

नई दिल्ली. देश की अर्थव्यवस्था को लेकर केंद्र सरकार लगातार सवालों के घेरे में हैं. विपक्ष इस मसले पर सरकार से समय-समय पर सवाल पूछता रहता है. इसी बीच अर्थव्यवस्था को लेकर पीएमओ ने बयान दिया है. जिसमे अर्थव्यवस्था सहित कई मुद्दों को लेकर सरकार का पक्ष सामने आया है. इसके साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को एक कार्यक्रम में कहा कि इस दशक में 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था तो एक महज एक पड़ाव है, हमारी उम्मीदें इससे ज्यादा बड़ी हैं.प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि देश के लोगों का सही सामर्थ्य तभी सामने आ सकता है, जब सरकार, इंडिया, इंडियन और इंडस्ट्रीज के आगे बाधा बनकर नहीं, बल्कि उनका साथी बनकर खड़ी रहे.

पीएम मोदी ने कहा कि ये जरूरी नहीं की जो कंपनी सफल न हो रही हो, उसके पीछे कोई साजिश ही हो, कोई लालच ही हो. देश में ऐसे उद्यमियों के लिए एक रास्ता तैयार करना आवश्यक था और आईबीसी ने इसी का आधार तय किया. यह भी पढ़े-पीएम नरेंद्र मोदी ने ASSOCHAM के कार्यक्रम में कांग्रेस पर कसा तंज, कहा- 2014 में डूब चुकी थी अर्थव्यवस्था, हमने संभाला

पीएम मोदी बोले-5 ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी एक पड़ाव

मोदी ने आगे कहा कि पिछले पाँच सालों में, देश में निष्ठा के साथ काम करने का, पूरी ईमानदारी के साथ काम करने का, पूरी पारदर्शिता के साथ काम करने का एक माहौल बना हुआ है. इसके साथ ही इस माहौल ने देश को बड़े लक्ष्य तय करने, और तय समय पर प्राप्त करने का हौसला दिया है.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि नए वर्ष की शुरुआत में, आज इस मंच से मैं भारतीय उद्योग जगत को फिर कहूंगा कि निराशा को अपने पास भी मत फटकने दीजिए. नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़िए, अपने विस्तार के लिए आप देश के जिस भी कोने में आप जाएंगे, भारत सरकार आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाली है.

Share Now

\